Libra Monthly Horoscope January 2025: तुला राशि वाले पति पत्नी की अनबन हो सकती है, पढ़ें मासिक राशिफल

Libra Monthly Horoscope January 2025: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन आज हम बताने जा रहे हैं कि आने वाले जनवरी माह तुला राशि वालों के लिए कैसा बीतने वाला है. जानें तुला राशि का संजीत कुमार मिश्रा जी से मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | January 1, 2025 1:10 PM

Libra Monthly Horoscope January 2025: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल का पहला जनवरी का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

परिवारिक जीवन

तुला राशि वाले के लिए परिवारिक जीवन जनवरी के महीने में परेशानी बनेगी. परिवार के सदस्यो के बिच असमंजस की कमी दिखाई देगा.चौथे भाव के स्वामी शनि पंचम भाव में है वृहस्पति आठवें भाव में बैठे है परिवार में एकता नहीं रहेगा. जिसे परिवारिक मामले में परेशानी होगी ग्रह अनुकूल स्थति में नहीं है एक दूसरे पर भरोसा की कमी होगा भाई बहन सहयोग नहीं करेंगे. आप प्रयास करें सभी को मिला जुलाकर रखे अपना गुस्सा नियंत्रित करें.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार जनवरी के महीने में व्यापार की स्थति ठीक रहेगा. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस यानी शेयर मार्किट का काम कर रहें हैं. उसमे लाभ होगा, पंचम भाव में शुक्र तथा शनि अच्छा लाभ देंगे. नया नया व्यापार की प्लान किए है साझे में कार्य नहीं करें मुनाफा नहीं होगा .नया निवेश के लिए विचार नहीं करें अपने व्यापार को अच्छी गति देने में सफल होंगे .नौकरी करने वाले को मिला जुला रहेगा .शनि अनुकूल स्थति में नहीं है कार्य क्षेत्र में ध्यान दे .काम का दबाव बनेगा अपना कार्य समय पर नहीं होने से अधिकारी से अनबन बनेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए जनवरी का महिना शिक्षा के लिए मिलाजुला रहेगा. पंचम भाव में शनि के साथ शुक्र बैठे है पढाई में ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा इसलिए ज्यादा समय मित्र को नहीं दे. कालेज में पढाई करने वाले को आप उच्च शिक्षा की तयारी कर रहें है आपको पढाई में मेहनत करना पड़ेगा. जो लोग इंजीनियरिंग ,केमिकल ,या डॉक्टर की पढाई कर रहें है उन्हें कामयाबी मिलेगी करियर मे आपको इस माह मेहनत करना पड़ेगा कार्य ठीक से करने का प्रयास करेंगे लेकिन सहकर्मी का सहयोग नहीं मिलेगा. इस माह आप धैर्य रखे हिम्मत से कार्य करें .

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में जनवरी का महीना मिला जुला रहेगा. प्रेम सम्बन्ध भाव में शुक्र और शनि आपके प्रेम सम्बन्ध में रूढ़ता रहेगा. पार्टनर के साथ व्यापार अनुकूल रखें, प्रेमी को खुश करके रखें, पार्टनर आपसे नाराज होते है. उनके साथ बातचीत करें प्रेमी के साथ विवाद है, उनको 15 जनवरी के बाद दोनों फिर से पुनः मिल जायेंगे. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा.केतु द्वादश भाव में है शनि का दृष्टी सप्तम भाव पर है. पति पत्नी की अनबन हो सकती है.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना पड़ेगा. वृहस्पति आठवें भाव में है. राशि के स्वामी शुक्र शनि के साथ पंचम भाव में है. मुंह तथा गला से सम्बंधित समस्या बनेगा,ब्लडप्रेशर से तकलीफ है, आप सुबह में टहले, पाचन शक्ति ठीक नहीं रहेगा. शनि आपके बच्चे के स्वास्थ्य ठीक रखेंगे.

लकी नंबर: 7
लकी कलर: ब्लू

उपाय

बुधवार को गणेश जी के मंत्र का जप करें ॐ गं गणपते नमः
शुक्रवार को चावल दान करें.
कबूतर को दाना डाले .

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version