Libra Yearly Horoscope 2025: तुला राशि के व्यक्तियों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है? वित्तीय स्थिति, करियर, व्यापार, नौकरी, संबंध, रिश्ते और स्वास्थ्य के संदर्भ में तुला राशि का वर्ष 2025 कैसा रहेगा? आइए, हम ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से तुला राशि का वार्षिक राशिफल समझते हैं.
तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन में आपके साल 2025 कई तरह से खुशियों का सौगात लेकर आया है. पारिवारिक जीवन मधुरमय बनेगा, मन प्रसन्न रहेगा, मार्च तक शनि पंचम भाव में रहेंगे. उसके बाद शनि छठे भाव में गोचर करेंगे. पारिवारिक जीवन और मधुर होगा. आपके बात को परिवार वाले अहमियत देंगे. वृहस्पति आठवें भाव में तथा राहु छठे भाव में है.आपके घर के लेकर कोई ज्यादा विवाद नहीं बनेगा. वृहस्पति मई में गोचर करेंगें सभी तरह से आपको सुख प्रदान करेंगे. धन का लाभ होगा. आर्थिक दृष्टी से आपके लिए अनुकूल रहेगा. खर्च भी कम रहेगा. भाई बहन का सहयोग मिलेगा.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में आपके लिए साल 2025 में बहुत उत्तम रहने वाला है. मार्च तक व्यापार में परेशानी होगी. इस समय व्यापार में निवेश करें, अच्छा लाभ मिलेगा. मित्र आपके व्यापार में सहयोग नहीं करेंगे. अगर आपको व्यापार में परेशानी हो रही है तो परिवार के किसी बुजुर्ग के साथ सलाह लेकर आगे बढ़ें. जो लोग कांट्रेक्ट से सम्बंधित कार्य कर रहे है, उनको लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले के लिए यह साल 2025 अच्छा रहने वाला है. मार्च में शनि के गोचर के बाद नौकरी में उन्नति होगा. नए नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में मन लगेगा इस साल पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए साल 2025 मिला जुला रहने वाला है. विधार्थियों को खूब मेहनत करनी पड़ेगी. शनि मार्च तक पंचम भाव में है उसके बाद छठे भाव में जायेंगे, जिससे विधार्थियों के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. जो लोग प्राइमरी स्कूल में पढाई कर रहे हैं, वो अध्यापक के बात पर ज्यादा ध्यान दें. प्रतियोगिता परीक्षा की पढाई करने वाले छात्र के लिए उत्तम रहेगा. करियर में आप मई के बाद खूब उन्नति करेंगे. करियर भाव में शनि रहेंगे शनि और राहु का युति छठे भाव में मार्च में होगा. जिससे आपको मई तक करियर में संभल कर रहना पड़ेगा.
प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन
तुला राशि वाले का साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध मार्च तक अनुकूल रहेगा. इस समय आप अपने प्रेम सम्बन्ध ठीक तरह से निर्वाह करेंगे. प्रेमी के साथ थोडी अनबन बनेगी, लेकिन कोई खास बात को लेकर मतभेद नहीं होगा. मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध को लेकर आप चिंतित रहेंगे. शनि छठे भाव में गोचर करेंगे. प्रेमी के साथ छोटी -छोटी बात को लेकर विवाद रहेगा, आप दोनों के बीच असमंजस की स्थति बनेगी रिश्ता मई 2025 में ठीक होगा दोनों प्रसन्न रहेगें. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहने वाला है. साल के शुरूआत में परेशानी होगी. मई के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जो लोग अविवाहित है, मई 2025 से से आपका विवाह के लिए चर्चा होगा संभवतः विवाह हो जायेगा.
भवन तथा वाहन सुख
साल 2025 के शुरुआत में आपको भूमि भवन को लेकर ज्यादा शुभ प्रभाव दिखाई नहीं दें रहा है. वृहस्पति मई 2025 तक आठवें भाव में रहेंगे मई के बाद भूमि भवन के अनुकूल समय इस समय खरीदारी होगी .वाहन का सुख साल के आरंभ से बन रहा है इसलिए आपको साल 2025 में वाहन का सुख उत्तम है.
स्वास्थ्य
तुला राशि वाले को साल 2025 के आरंभ में ठीक नहीं रहेगा. मार्च के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. मई तक वृहस्पति आठवें भाव में रहेंगे, स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होगी लीवर से सम्बंधित बीमारी तथा मुंह के बीमारी से आप ग्रस्त रहेंगे. मई के बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा.
लकी नंबर: 04
लकी कलर: सफेद
उपाय
भगवान विष्णु का पूजन करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें.
रत्न
नीलम रत्न धारण करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847