9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Libra Love Relation and Compatibilty: प्यार के मामले में कुछ ऐसे होते हैं तुला राशि वाले मर्द

Libra Love Relation and Compatibilty: तुला राशि वालों को दयालु-बुद्धिमान तथा सावधान व्यक्तियों से प्रेम होता है. बात करें तुला राशि वालों की लव लाइफ वालों की तो वो इस राशि के जातक अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए हर कोशिश करते हैं.

Libra Love Compatibility In Hindi: तुला राशि के जातकों के नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते होता है. साथ ही तुला राशि का स्वामी शुक्र होता है. इस राशि जातक हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं. ये शीघ्र और उचित निर्णय लेने वाले होते हैं.

कुछ ऐसा होता है तुला राशि वालों का स्वभाव

तुला राशि वालों को दयालु-बुद्धिमान तथा सावधान व्यक्तियों से प्रेम होता है. उसका पंचम स्थान, जिसका संबंध काम भाव में होता है, कुंभ राशि से प्रभावित है. अतः ये किन्हीं असाधारण घटनाओं तथा अनुभवों को झेल सकता है. इस राशि का जातक हमेशा ठाट-बाट से रहता है तथा शान-शौकत दिखलाना पसंद करता है. इसके लिए वह अपनी सामर्थ्य सीमा से भी आगे जा सकता है.

तुला राशि के पुरुष की अनुकूलता

तुला राशि का स्वामी शुक्र है, यह एक वायु तत्व की राशि है. तुला राशि में शुक्र ग्रह के सभी गुण होते हैं. इन लोगों की विशेषताओं के बारे में बात की जाए, तो यह कलात्मक, रचनात्मक, काव्यात्मक, सुंदर, आकर्षक और न्याय की निष्पक्ष भावना रखने वाले लोग होते हैं. वायु तत्व होने के चलते यह लोग बहुत ही बुद्धिमान, बहु-प्रतिभाशाली और बहुमुखी होते हैं. तुला राशि के लोगों को अपने और सभी लोगों के जीवन में शांति और सद्भाव रखना पसंद होता है. तुला राशि के पुरुष सामाजिक, अच्छे नेता और राजनयिक होते हैं. उनके पास सुंदरता और आकर्षण से बाहर निकलने की एक अच्छी भावना भी है.

तुला राशि की लव लाइफ

बात करें तुला राशि वालों की लव लाइफ वालों की तो वो इस राशि के जातक अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए हर कोशिश करते हैं. परिवार एवं दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. अधिक से अधिक दोस्त बनाना उन्हें बहुत पसंद होता है. इनके आस-पास हर समय लोगों का घेरा बना रहे इससे ये खुश रहते हैं. तुला राशि के लोग अकेले रहना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन इनके मन में अपने लिए प्रेम पैदा करना थोड़ा मुश्किल होता है फिर भी जब इन्हें किसी से प्रेम हो जाता है तो ये उसके प्रति समर्पित रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें