23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love Rashifal: आज लवर्स से अचानक हो सकती है मुलाकात, जानें इन 5 राशि वालों को हो सकती है प्रेमिका से नोंकझोंक

Love Rashifal Mesh, Aries, Vrishabh, Taurus, Mithun, Gemini, Kark , Cancer, Singh, Leo, Kanya, Virgo, Tula, Libra, Vrishchik, Scorpio, Dhanu, Sagittarius, Makar, Capricorn, Kumbh, Aquarius, Meen, Pisces राशिवालों के लिए आज जीवन साथी के साथ अच्छा संबंध रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार लव राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष: आपके प्रेम संबंधों में निकटता रहेगी. आपके संबंध नई ऊंचाई तक पहुंचेंगे साथ ही नए संबंध भी स्थापित हो सकते हैं. संबंधों में परिपक्वता, सद्भाव, मर्यादा आदि का ध्यान रख आप संबंधों का आनंद प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने स्वभाव की उग्रता को अंकुश में रख धैर्यपूर्वक आगे बढ़ना हितकारी है. खास कर जीवनसाथी पसंद करने का निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. पूरी बातचीत और मुलाकातों के बाद ही आगे बढ़ सकते हैं.

वृषभ: आपके पारस्परिक संबंधों में पहले दिन शायद थोड़ी दूरियां होंगी, लेकिन इसके बाद आपके बीच घनिष्ठता में काफी वृद्धि होगी. अभी यदि आप संबंधों में अपने साथी को पूरा समय देंगे और पारदर्शिता रखेंगे तो उत्तम सुख प्राप्त हो सकेगा. आप किसी न किसी तरह प्रियपात्र को खुश रखने में सफल रहेंगे. हालांकि अभी पिता के साथ या कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ किसी मुद्दे पर तनाव न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है.

मिथुन: आपके प्रेम संबंध काफी धीमी गति से चलते महसूस होंगे. हालांकि पारिवारिक संबंध अभी अच्छे रहेंगे. विवाहितों को खास कर चिंता करने की जरूरत नहीं। आपके साथी और आपके बीच उत्तम तालमेल बना रहेगा. उत्तरार्द्ध में आपके संबंध पहले की तुलना में बेहतर रहेंगे. प्रेम संबंधों में उतावलापन या आवेश की भावना कम करें. विवाह संबंधी निर्णय ले सकते हैं.

कर्क: संबंधों में अनिश्चितता के बीच खट्टा-मीठा अनुभव होगा. जिनके साथ संबंधों में हैं, उसे तोड़कर नई शुरुआत करने की इच्छआ होगी या अभी संबंधों में कुछ नवीनता लाने के लिए आप सक्रिय होंगे. प्रियपात्र के साथ कुछ मीठी नोंकझोंक की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. प्रियपात्र के साथ अचानक मुलाकात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

सिंह: प्रियपात्र या जीवनसाथी के साथ संबंधों में अच्छा तालमेल रहेगा. वाणी के प्रभाव से भी खास दोस्तों को आकर्षित करने का अभी अच्छा अवसर मिलेगा. प्रेम की अभिव्यक्ति में खास दिक्कत नहीं होगी. कार्यस्थल पर किसी खास पात्र के साथ आपकी निकटता रहने की काफी संभावना है. प्रेम संबंधों में हों तो खास तौर पर कुछ मामलों में जिद छोड़ने की नीति रखनी जरूरी है. पारिवारिक संबंधों में ज्यादा ध्यान देना होगा.

कन्या: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह की शुरुआत कमजोर है. आपका मन थोड़ा व्याकुल रहने के कारण यथासंभव मुलाकात और कम्युनिकेशन से बचें. दूसरे दिन विवाहितों को आकर्षण और घनिष्ठता में वृद्धि होगी, लेकिन नए संबंधों की शुरुआत के लिए या वर्तमान संबंधों में प्रेम की अभिव्यक्ति करने में आप थोड़े धीमे पड़ेंगे. प्रेम संबंधों में आपको वर्चस्व की भावना छोड़ी होगी और अहं को भी भूलना होगा.

तुला: आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण बढ़ा रहेगा. प्रेम संबंध में पहले से ही जुड़े जातकों के उत्साह में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन कुल मिलाकर कोई परेशानी नहीं है. जीवनसाथी के क्रोध को सहन करना पड़ सकता है. आप समानकारी नीति और सौम्यता से अपने जीवनसाथी के साथ व्यवहार करेंगे तो संबंधों में काफी परिपक्वता भी देखने को मिल सकती है.

वृश्चिक: संबंधों में अभी आपको समाधानकारी नीति के साथ आगे बढ़ना है. पिछले कुछ समय से आपके बीच पारस्परिक विश्वास का परीक्षण हो रहा होगा और यह स्थित अब भी जारी रहेगी. आपके खास दोस्तों में वृद्धि हो सकती है. विवाहितों को यथासंभव अपने जीवनसाथी को संबंधों में ज्यादा समय देना जरूरी है. उत्तरार्द्ध में संबंधों का ज्यादा ध्यान रखें साथ ही यथासंभव प्रियपात्र के साथ अनावश्यक कम्यूनिकेशन से बचें.

धनु: आप किसी खास के प्रति आकर्षण का अनुभव कर रहे होंगे और संबंधों में स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे, लेकिन खास कर क्रोध और आवेश को अंकुश में रखें, अन्यथा अच्छे संबंधों में दरार पड़ते देर नहीं लगेगी. शुरुआत में आप दूर रहने वाले पात्रों के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन के जरिए निकटता बढ़ाने का प्रयास कर सकेंगे. उत्तरार्द्ध में आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण ज्यादा रहेगा. लेकिन अंतिम दिन आप एकांत में रहना ज्यादा पसंद करेंगे.

मकर: आपके संबंधों में से आकर्षण का प्रमाण बढ़ेगा, लेकिन साथ ही साथ अनिश्चितता भी बढ़ेगी. आप अचानक किसी के साथ संबंध में जुड़ेंगे और अचानक दूरियों के बीच या नए संबंधों पर आप ध्यान दे सकते हैं. किसी योग्य पात्र के साथ बातचीत का दौर आगे बढ़ सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय लेने में थोड़ा इंतजार करने की सलाह है. पहले दिन आप हरेक संबंधों से विमुख रहने के बाद जैसे-जैसे समय बीतेगा वैसे एक दूसरे के ज्यादा निकट आएंगे.

कुंभ: आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण अच्छा रहने के कारण विवाहितों को जीवनसाथी के साथ उत्तम समय बिताने के अवसर मिलेंगे. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन दांपत्यजीवन या प्रेम संबंधों में किसी भी कारण से थोड़ा अंतर आ सकता है. प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन कमजोर पड़ेगा.आप प्रोफेशनल संबंधों पर ज्यादा ध्यान केन्द्रीत करेंगे. अभी प्रेम सबंधों में आपको ज्यादा निष्ठावान भी बनना बड़ेगा.

मीन: जीवनसाथी या प्रियपात्र के प्रति आपका आकर्षण रहेगा और प्रेम संबंधों में धीमी गति से आगे बढ़ने के चांस भी हैं. प्रारंभ में विवाहितों को जीवनसाथी का साथ काफी सुख दे सकता है. उत्तरार्द्ध में आप प्रेम के मामलों में थोड़ी पीछे होंगे. इसके लिए मन की व्याकुलता जवाबदेह हो सकती है. अभी प्रेम की अभिव्यक्ति करने में शब्दों में विनम्रता रखें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें