Mahashivratri 2022: आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, बन रहा है महासंयोग, जानें क्या पड़ेगा राशियों पर असर
Maha Shivratri 2022:हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि त्योहार का बहुत महत्व है.इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व आज यानी 1 मार्च को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न ग्रहों की चाल बदलने वाली है.जानिये आपकी राशि में क्या परिवर्तन होने वाला है.
मेष राशि
मेष राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है. नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी और बिजनेसमैन के लिये भी अच्छा समय होगा. इस राशि में सूर्य और बृहस्पति एकादश भाव में रहेगा, जिसका सकारात्मक असर इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर होगा. लेकिन इस राशि के जातक अपनी सेहत का ध्यान रखें.
वृष राशि
आपकी राशि से ग्रहों का विशेष संयोग आपके नवम यानि भाग्य स्थान में बनेगा. इसलिए आपको इस समय भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है. साथ ही लव लाइफ मधुर रहेगी. विदेश से धन प्राप्ति हो सकती है. व्यापार में आकस्मिक लाभ मिल सकता है. आपको महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा गन्ने के रस और दूध से रुद्राभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे.
मिथुन राशि
महाशिवरात्रि के दिन शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है. भगवान शिव भी आप पर अपनी विशेष कृपा बरसाएंगे. आपके वैवाहिक जीवन में भी अच्छे बदलाव आएंगे. रिश्तों में सुधार होने की सबसे अधिक संभावना है. अपने साथी के साथ अपने बंधन को मजबूत करने के लिए इस समय के आसपास की ऊर्जा का इस्तेमाल करें.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिये अच्छा समय रहेगा. पूरे महीने खुशखबरी मिलती रहेगी. आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. नौकरी करने वाले और कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा. बृहस्पति के साथ सूर्य अष्टम भाव में रहेगा, जिससे धन का योग बन रहा है. प्रेम संबंध में मुश्किलों का सामना करना पड सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही और त्रिग्रही योग क्रमश: छठे और सातवें स्थान में बन रहा है. रोग दूर होंगे. शत्रु परास्त होंगे लेकिन दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. परिवार में विवाद हो सकता है. आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन का लेप करें. शिवजी को गुड़हल के पुष्प अर्पित करें. शिवलिंग पर लगे सर्प का भी पूजन करें.
तुला राशि
आपकी राशि से यह संयोग चतुर्थ स्थान में बनेगा. जिसको सुख और माता का भाव का कहा जाता है. इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. साथ ही आप कहीं की यात्रा कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. नई जॉब की आपको प्राप्ति हो सकती है. कार्यस्थल पर आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. जिससे आपकी वाहवाही हो सकती है. आपर शहद और इत्र से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करना चाहिए
वृश्चिक राशि
आपके लिए चतुर्ग्रही और त्रिग्रही योग क्रमश: तृतीय और चतुर्थ स्थान में बन रहा है. चतुर्थ स्थान का सूर्य सम्मान, पद देगा लेकिन तृतीय में बना चतुर्ग्रही योग भाई-बहनों से विवाद का कारण बनेगा. इस राशि के जातक महाशिवरात्रि पर दूध में शहर मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें. 108 बिल्वपत्रों से शिवजी का श्रृंगार करें.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिये इस महीने स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं रहेंगी. नौकरी पेशा लोगों को अपने बॉस से प्रशंसा मिलेगी. कारोबारियों को लाभ होगा. धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा इस महीने . लव मैरेज के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा.कुंभ
इस राशि के जातकों की पुरानी समस्याएं दूर हो जाएंगी. नौकरी और कारोबार में सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स का पढाई में मन लगेगा. प्रेम संबंध में मधूरता आएगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों को शनि देव और महादेव दोनों से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. इस शिवरात्रि पर बेलपत्र, गंगा जल, गाय के दूध आदि के साथ भगवान की पूजा करने से आपको समृद्धि और खुशी मिलगी.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों की पुरानी समस्याएं दूर हो जाएंगी. नौकरी और कारोबार में सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स का पढाई में मन लगेगा. प्रेम संबंध में मधूरता आएगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही और त्रिग्रही योग क्रमश: एकादश और द्वादश स्थान में बन रहा है. आपके लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल हैं. आय स्थान के शुक्र-मंगल भूमि, संपत्ति से लाभ प्रदान करेंगे. जीवन में उन्नति होगी. आप शिवजी का अभिषेक केसर के दूध या पंचामृत से करें. चंदन की माला से शिव पंचाक्षरी मंत्र नम: शिवाय का 11 माला जाप करें.