Mahashivratri Puja according to zodiac sign: आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर विभिन्न प्रकार के अभिषेक करने और राशि के अनुसार पूजा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. राशि के अनुसार आप भोलेनाथ की पूजा करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अभिषेक कर सकते हैं.
मेष राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही और त्रिग्रही योग क्रमश: दशम और एकादश स्थान में बन रहा है. दशम आजीविका का स्थान है यहां चार ग्रहों का होना कार्यो में अस्थिरता दे सकता है. आर्थिक संकट आ सकता है. शारीरिक रोग प्रताड़ित करेंगे. इस राशि के लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवजी को शहद और गुड़ अर्पित करें.
वृष राशि के जातक इस बार महाशिवरात्रि के दिन गाय के दूध और दही से शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होंगी. इसके अलावा नौकरी की भी समस्या खत्म होगी.
मिथुन राशि के लोगों को शिव जी की पूजा 3 बिल्व पत्रों से करनी चाहिए. मिथुन राशि के लोग शिवलिंग का अभिषेक गन्ने के रस से कर सकते हैं. शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करने से विशेष लाभ होगा और शिव जी की कृपा बरसती है.
कर्क राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही और त्रिग्रही योग क्रमश: सप्तम-नवम में बन रहा है. पारिवारिक, दांपत्य, साझेदारी के कार्य उत्तम होंगे. लाभ के अनेक अवसर आएंगे. आर्थिक समस्याओं का निदान मिल जाएगा. आप महाशिवरात्रि के दिन शिवजी का अभिषेक मीठे दूध से करें. शिवजी को मावे की मिठाई का भोग लगाएं और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
सिंह राशि के लोग जल में लाल चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे नौकरी-रोजगार से संबंधित परेशानियां दूर होंगी.
कन्या राशि के लोगों को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए. शिवलिंग पर बेलपत्र और भांग के पत्ते चढ़ाने भी चाहिए.
आपके लिए चतुर्ग्रही और त्रिग्रही योग क्रमश:चतुर्थ और पंचम में बन रहा है. चतुर्थ में चतुर्ग्रही योग आपके सुख को प्रभावित करेगा. आर्थिक तंगी महसूस हो सकती है. पंचम का त्रिग्रही योग शिक्षा संबंधित कार्यो में बाधा का सूचक है. आप महाशिवरात्रि के दिन शिवजी को केसर का दूध अर्पित करें. इसके साथ ही गरीबों को खीर खिलाएं.
वृश्चिक राशि के लोगों को शिवरात्रि के दिन सुबह के समय जल में शक्कर और शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से परिवार मे खुशहाली आएगी. साथ ही परिवार के कलह-क्लेश दूर होंगे.
इस राशि के लोगों को केसर या हल्दी युक्त दूध भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही बेल पत्र और पीले फूल अर्पित करने चाहिए.
मकर राशि वाले तिल के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करें. साथ ही बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर दाएं हाथ से शिव को अर्पित करें. ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि वाले लोगों को भगवान शिव पर काले तिल अर्पित करने चाहिए और गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से सभी संकट दूर होते हैं.
मीन राशि के लोग जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलेगी.