Makar Sankranti 2024 Horoscope Effect: अब अगले एक महीने तक चमकेगा इन राशियों के जातक का भाग्‍य

Makar Sankranti 2024 Horoscope Effect: ज्योतिष के अनुसार, सूर्य मकर संक्रांति की देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद एक महीने तक मकर राशि में रहकर तीन राशि वालों पर खूब कृपा बरसाएंगे.

By Shaurya Punj | January 15, 2024 6:31 PM

Makar Sankranti 2024 Horoscope Effect: ग्रहों की चाल से हर राशि में परिवर्तन देखने को मिलता है. आज मकर संक्रांति है, और आज के दिन सूर्य अपने पुत्र शनि के घर मकर में आते हैं. यहां वे एक महीना तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य मकर संक्रांति की देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद एक महीने तक मकर राशि में रहकर तीन राशि वालों पर खूब कृपा बरसाएंगे.

इन तीन राशियों में मेष, वृषभ और मिथुन शामिल हैं. सूर्य इन राशियों के स्वामी हैं, इसलिए इन राशि वालों को सूर्य के गोचर से विशेष लाभ मिलेगा.

मेष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर बहुत शुभ रहेगा. इस दौरान उनका भाग्योदय होगा. वे नौकरी में तरक्की पा सकते हैं, या नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

वृषभ राशि वालों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ रहेगा. इस दौरान उनके आर्थिक मामलों में सुधार होगा. वे धन लाभ कर सकते हैं, या कोई बड़ी खरीदारी कर सकते हैं.

मिथुन राशि वालों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ रहेगा. इस दौरान उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वे नई चीजों को सीखने में रुचि लेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

इसके अलावा, सूर्य के गोचर से सभी राशियों को कुछ न कुछ लाभ मिलेगा. इस दौरान सभी राशि वालों को सूर्य की पूजा करने और दान करने की सलाह दी जाती है.

सूर्य की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. दान करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. तो, इस मकर संक्रांति पर सूर्य की पूजा करें और दान करें, ताकि आपका आने वाला समय सुख-समृद्धि से भरा रहे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version