Makar Sankranti 2024: सूर्य कर रहे है अपना राशि परिवर्तन, मेष,वृष,सिंह समेत इन राशियों को मिलेगा राजसुख
Makar Sankranti 2024, surya rashi parivartan in makar rashi: सूर्य जब मकर राशि मे प्रवेश करते है इनका महत्व और बढ़ जाता है सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है तब से सूर्य उतरायण आरम्भ हो जाता है.
Makar Sankranti 2024: नया साल में 15 जनवरी 2024 को सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेगे सभी ग्रहों में सूर्य को उच्य ग्रह माना जाता है. सूर्य राशि की परिवर्तन करेंगे और मनाया जायेगा संक्रांति ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के परिवर्तन से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वही कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा वही सूर्य के राशि परिवर्तन भारतीय मानसून पर काफी प्रभाव दिखाई देता है. आम बोल-चाल की भाषा में सूर्य को गतिशील भी कहते है.कुंडली में सूर्य उच्च का हो जातक उचाधिकारी बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार सूर्य मान -सम्मान ,इज्जत, आरोग,धन अधिकार कुछ सूर्य ही देता है.
सूर्य जब मकर राशि मे प्रवेश करते है इनका महत्व और बढ़ जाता है सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है तब से सूर्य उतरायण आरम्भ हो जाता है जिन लोग के कुंडली में सूर्य मेष या सिंह राशि में होते है उनका करियर बहुत ही मजबूत होता है. उनको सभी तरह से लाभ मिलता है.सूर्य जब मकर राशि में गोचर करते है उसे मकर संक्रांति कहते है मकर राशि के स्वामी शनि है ज्योतिषशास्त्र में शनि और सूर्य को शत्रु मानते है. लेकिन जब सूर्य मकर राशि में गोचर करते है बहुत प्रभावकारी माना जाता है .
कब करेगे सूर्य अपना राशि परिवर्तन
15 जनवरी 2024 समय रात्रि 02 बजकर 32 मिनट पर धनु राशि निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर जायेगा .
सूर्य के राशि परिवर्तन करने से मिलेगा पांच राशियों को लाभ .
मेष
मेष राशि वाले को सूर्य दशम तथा एकादश भाव के स्वामी होते है जिसे आपको धन का लाभ होगा आय के स्त्रोत ठीक रहेगा .आपके रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे.दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा,राजकीय कार्य से लाभ मिलेगा,मनोरंजन में लाभ मिलेगा,साहस बढ़ा रहेगा, सरकारी कार्यो से लाभ मिलेगा जो लोग खेती कर रहे है उनको भी लाभ मिलेगा.इनकी सातवा दिर्ष्टि चौथी भाव पर पर रहा है जिसे भूमि -भवन का लाभ मिलेगा .
वृष
वृष राशि वाले को नवम भाव में गोचर करेगे जिसे परिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहने वाला है .नौकरी करने वाले को लाभ मिलेगा आपके वरिष्ट अधिकारी आपके कार्य से प्रस्सन रहेगे . व्यापार में आपको अच्छी लाभ होगी.समाज में आपका मान सम्मान मिलेगा लोग आपके तारीफ करेगे साथ ही प्रस्सन रहेगे भाई का सुख मिलेगा,आपको भरपूर सुख मिलेगा,आपका पराक्रम बढ़ जायेगा आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा.
सिंह
सिंह राशि वाले को छठे भाव में गोचर करेगे जिसे आपको अपने कार्य में उन्नति होगा नौकरी करने वाले को प्रमोशन का योग बन रहा है अधिकारी आपको सम्मान करेगे. व्यापारी के लिए उतम रहने वाला है आपके लिए बहुत ही सुनहरा समय है इसका उपयोग करे सभी तरह से आपको सुख प्रदान होगा .जो लोग कोर्ट कचहरी के कार्य में संग्लन है उनको लाभ मिलेगा .लेकिन खर्च बढ़ जायेगा.पत्नी के साथ थोड़ी नाराजगी बनेगी लेकिन प्रेम सम्बन्ध में कोई कमी नहीं रहेगा.आपके अन्दर क्रोध बढ़ जायेगा.
कन्या
कन्या राशि वाले को सूर्य पंचम भाव में गोचर करेगे जिसे आपके जीवन में सकारात्मक विचार बनेगा. छात्रो के लिए अनुकूल रहने वाला है प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी ,शत्रु पराजित होंगे.परिवार में सभी सदस्य प्रस्सन रहेगे.आय ठीक रहेगा.आपका अस्मरण शक्ति बहुत ही मजबूत बनेगा.संतान का उन्नति होगा इस समय अपना ईमानदारी बनायें रखें. आय ठीक रहेगा.जो लोग कला के क्षेत्र में पढाई कर रहे है उनको लाभ मिलेगा .
धनु
धनु राशि वाले सूर्य को धन के भाव में गोचर कर रहे है जिसे आय ठीक रहेगा रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा .परिवार के सभी सद्श्य मिलजुलकर रहेगे .मन में धर्मिक विचार बनेगा ,धन का लाभ होगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा.पैतृक सम्पति को लेकर विवाद हो सकता है.
मीन
मीन राशि वाले को एकादश भाव में गोचर गोचर करेगे धन का लाभ ठीक होगा.आपके द्वारा किये गए प्रयाश में सफलता मिलेगी ,करियर में लाभ मिलेगा व्योपारी को लाभ मिलेगा आपके अन्दर भरपूर उर्जा बनी रहेगी.प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा .कुटुम्ब का सुख मिलेगा लेकिन अपने वाणी पर नियंत्रण रखे.संतान से सुख मिलेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847