Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल का कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशि वालों को होगा धनलाभ
Mangal Rashi Parivartan 2022: 7 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजकर 13 मिनट पर मंगल मकर राशि की यात्रा समाप्त करके कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा
Mangal Rashi Parivartan 2022: पृथ्वी पुत्र मंगल 7 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजकर 13 मिनट पर मकर राशि की यात्रा समाप्त करके कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि पर ये 17 मई सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद मीन राशि में चले जाएंगे. वैसे तो मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा लेकिन कुछ ऐसी राशियां है जिन पर मंगल का गोचर विशेष शुभ फलदायी रहने वाला होगा. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे राशियां..
मेष राशि
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर कर रहे मंगल का प्रभाव आपको बेहतरीन सफलता दिलाएगा. कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी ही आय के साधन बढ़ेंगे. नौकरी में भी नए अनुबंध प्राप्ति के अवसर आएंगे. किसी भी तरह के परिवर्तन का प्रयास कर रहे हों तो अवसर अच्छा है. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें. शासनसत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय बेहद अनुकूल रहेगा.
मिथुन राशि
आपकी गोचर कुंडली में मंगल ग्रह नवम भाव में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य और विदेश स्थान कहा जाता है. इसलिए इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही जो काम काफी दिनों से अटके हुए थे वो पूरे हो सकते हैं. वहीं इस दौरान आप किसी व्यवसायिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. जिसका आपको भविष्य में फायदा हो सकता है. व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है. प्रतियोगी विद्यार्थियों को इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
सिंह राशि
घर संबंधी महत्वपूर्ण कार्य संपूर्ण होंगे. परिश्रम और भागदौड़ अधिक रहेगी. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. धन लाभ होगा और खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी प्रॉपर्टी से आय के साधन बन सकते हैं. माता-पिता का साथ रहेगा.
कुंभ राशि
राशि में गोचर करते हुए मंगल आपको ऊर्जावान कर देंगे. आय के साधन बढ़ेंगे और आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. समाज में आपका वर्चस्व, पद और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ेंगी. अपने अदम्य साहस के बलपर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित करने में सफल रहेंगे. किसी भी तरह की सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना भी सफल रहेगा .