Mangal Gochar 2023: इस दिन मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, जानिए किसकी चमकेगी किस्मत
Mangal Gochar 2023:वैदिक ज्योतिष में लाल ग्रह मंगल को ‘भूमि पुत्र’ के रूप में जाना जाता है. ‘मंगल’ शब्द का अर्थ होता है ‘शुभ’.मंगल 18 अगस्त 2023 को 15:14 बजे यह कन्या राशि में गोचर करेगा. मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का असर मानव जीवन पर भी पड़ता है.आइए जानें इससे किन राशियों पर शुभ असर होने जा रहा है
Mangal Gochar 2023: बता दें कि आने वाले 18 अगस्त 2023 को अगस्त का बड़ा गोचर होगा. इस गोचर में कई ऐसे राशि वाले हैं जिनकी चांदी होने वाली है. आइए जानें वो कौन सी राशियां हैं
मेष राशि पर मंगल का गोचर का असरइस राशि में मंगल छठे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कानूनी मामलों से छुटकारा मिल सकता है और फैसला आपके पक्ष पर आ सकता है. भाग्य का साथ होने के कारण हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है.
कर्क राशि पर मंगल का गोचर का असरकर्क राशि के जातकों के लिए मंगल एक योगकारक ग्रह है क्योंकि यह आपके केंद्र और त्रिकोण भाव, पांचवें और दसवें भाव को नियंत्रित करता है. मंगल आपके लिए एक योगकारक ग्रह है, तीसरे घर में इसका गोचर आपको नई ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से भर देगा.
कर्क राशि पर मंगल का गोचर का असरआप अपने संचार में बहुत गतिशील और निर्भीक रहेंगे. इसलिए, जो जातक डिजिटल मीडिया, वकील जैसे संचार व्यवसायों में हैं, उन्हें मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान विकास का अनुभव होगा.
सिंह राशि पर मंगल का गोचर का असरअगस्त के सबसे बड़े गोचर में सिंह राशि वालों पर भी हनुमान जी की कृपा होने वाली है. इस राशि वालों को अचानक से कहीं धन प्राप्त होगा. इसके अलावा अगर कहीं पर इनका काम रुका हुआ है तो वो काम भी बनेगा.
सिंह राशि पर मंगल का गोचर का असरवाणी की मधुरता की वजह से आप लोगों का दिल भी जीत सकते हैं जिसका फायदा आपके सामाजिक राजनीतिक जीवन में होगा.
धनु राशि पर मंगल का गोचर का असरमंगल का कन्या राशि में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. इसके साथ ही कई जिम्मेदारियां बढ़ सकती है.
धनु राशि पर मंगल का गोचर का असरइसलिए हर काम को मेहनत और लगन से करने की जरूरत पड़ेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे हर काम में सफलता पाने की पूरी कोशिश करेंगे.