19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mars Transit 2023: मंगल कर रहे हैं धनु राशि में गोचर, मेष, तुला समेत जानें सारी राशियों पर होगा क्या असर

Mars Transit 2023 and its effect on zodiac signs, rashifal: 27 दिसंबर 2023 की रात्रि 11 बजकर 40 मिनट वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेगे.

Mars Transit 2023, Mangal Gochar 2024, Mars Transit 2023 and its effect on zodiac signs, rashifal: ज्योतिषशास्त्र में मंगल का गोचर होना महत्वपूर्ण माना जाता है. कुंडली में मंगल का स्थान भूमि भवन तथा सेना के कारक माना जाता है मंगल के गोचर होने से व्योक्ति के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ता है मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है सौर मंडल का एक सद्श्य है मंगल ग्रह का प्रधानता यह होता है जब यह पृथ्वी के समीप में आता है तब मंगल का उदय होता है उदय होने के बाद यह 300 दिन तक वक्री चाल फिर यह 60 दिन तक मार्गी चाल में चलते है .

बाद फिर में अपने सामान्य परिक्रमा मार्ग पर आकर 300 दिन तक संचालित रहता है.इस अवस्था को मंगल का अस्त होना कहा जाता है.इसलिए कहा जाता है मंगल का कुंडली में अनुकूल होना बहुत जरुरी होता है .मंगल के दुस्प्रभाव से बचने के लिए उपाय भी करना जरुरी होता है .ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगल उर्जा तथा साहस के कारक है मंगल जातक को क्रोधी बनाता है .मंगल मकर राशि और मीन राशि में ज्यादा शुभ होते है मंगल अग्नितत्व ग्रह है.

इसलिए इनको ग्रहों का सेनापति कहा जाता है मंगल ग्रह का रंग लाल है इनका शुभ रत्न मूंगा है.यह दो राशि का स्वामी है मेष और वृश्चिक.इन्हे क्रोधी सव्भाव वाला ग्रह की संज्ञा मिली है कुंडली में शुभ है तो सेना में साहसी ,सेना अधिकारी ,पुलिस ,सिविल सर्विस में उनका योगदान भरपूर रहता है कुंडली में मंगल अशुभ रहने पर आँख ,जोड़ो में दर्द ,हड्डी में दर्द रक्त की कमी होती है .

मंगल को गुरु के राशि में गोचर से जाने वयोक्ति के जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा.धनु राशि के स्वामी गुरु होते है धनु अगनि तत्व की राशिहै यह पुरुष प्रधान राशि है .गुरु की ठीक होना बहुत जरुरी होता है गुरु के कारण जीवन ज्ञान ,आस्था ,पिता के कारक तथा राजनेता , बुद्धि के विकाश होता है .धनु के राशि में मंगल के गोचर होने के होने के कारण आपके कर्म को मजबूत करेगा .इस समय आपके स्वभाव में उतेजित देखने को मिलेगा .

दोनों राशि अग्नि तत्व होने के कारण आपके व्यक्तित्व बहुत ही मजबूत होता है.इस समय आप कर्मठ स्वभाव के होंगे आपका विचार परोपकार के काम में लगे रहेगे .इस समय आप अपना समय बेकार नहीं करेगे.एस समय आपके सरकारी तथा गैर सरकारी काम में आपका वर्चस्व बना रहेगा .जो लोग खेल से जुड़े है.आपको बढ़िया लाभ रहेगा .धनु राशि में मंगल के गोचर होने से प्रेम सम्बन्ध मजूबत होता है .

कब करेगे मंगल गोचर

27 दिसंबर 2023 की रात्रि 11 बजकर 40 मिनट वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेगे. मंगल के गोचर के कारण चन्द्रकुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष

इस राशि में मंगल नवम भाव में गोचर कर रहे है .आपके जीवन में सकारात्मक विचार बनेगा,आपके अन्दर उतम विचार बनेगा धार्मिक यात्रा बनेगा, खर्च बढ़ जायेगा इस समय आपका स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है भाई बहन के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा . पारिवारिक सुख में कमी दिखाई देगा परिवार में मांगलिक कार्य होगा.

वृष

इस राशि में आठवे भाव में गोचर करेगे जिसे आचानक हानि होगा खर्च बढ़ जायेगा .यात्रा करते समय सावधानी रखे प्रेम जीवन में उतार -चड़ाव बन जायेगा .आपके मित्र के साथ अनबन हो सकता है ,चौथे दिर्ष्टि के कारण आपके आय के क्षेत्र अनुकूल नहीं रहेगा .सातवी दिर्ष्टि से आपके वाणी के प्रभाव ठीक रहेगा लेकिन मुह में तकलीफ हो सकती है .मंगल का अष्टम दिर्ष्टि के कारण पैतृक सम्पति को लेकर विवाद बनेगा ,भाई -बहन के साथ रिश्ता मजबूत नहीं बनेगा .

मिथुन

इस राशि में मंगल सातवे भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपके वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा. जिनके विवाह में पहले से विवाद बना हुआ है उनको तलाक हो सकता है चौथे दिर्ष्टि के कारण आपके रोजगार में वृद्धि देखा जा सकता है नौकरी ठीक ढंग से चलेगा सप्तम दिर्ष्टि के कारण आपके स्वास्थ्य ठीक रहेगा आपके अन्दर उर्जा भरपूर बना रहेगा ,आठवी दिर्ष्टि के कारण आपके धन में वृद्धि होगी आपको कुटुम्ब का सुख नही मिलेगा परिवार के सदस्यों के साथ विवाद बढ़ सकता है .

कर्क

इस राशि में मंगल छठे भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा लीवर सम्बंधित तथा सुजन हो सकता है .आपके बच्चे के स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा चौथी दिर्ष्टि के कारण पिता के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, सातवी दिर्ष्टि के कारण विधार्थियों को लिए उतम रहेगा पढाई केलिऐ विदेश जा सकते है .विदेशी कंपनी में कार्य जो कर रहे है उनको लाभ मिलेगा विदेश की यात्रा बन जाएगी आठवी दिर्ष्टि के कारण आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .

सिंह

इस राशि में मंगल पंचम भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपके प्रेम सम्बन्ध बहुत ही मजबूत रहेगा .आप अपने बच्चे पर ध्यान दे, उनके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. जुआ मनोरंजन तथा ऑनलाइन विडियो गेम खेलते समय सावधानी रखे जो लोग डाक्टर या इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे है उनको लाभ मिलेगा.सप्तम दिर्ष्टि के कारण आपके भौतिक सुख भरपूर मिलेगा व्यापार में मुनाफा ठीक होगा,अष्टम दिर्ष्टि के कारण आपके खर्च में कमी बनेगा साथ ही आय ठीक रहेगा .

कन्या

इस राशि में मंगल चौथे भाव में गोचर कर रहे है जिसे वाहन तथा स्थाई सम्पति का लाभ मिलेगा.लेकिन माता के साथ अनबन बनेगा .पारिवारिक समस्या बढ़ जाएगी चौथी दिर्ष्टि के कारण पारिवारिक दबाव के कारण आपके पत्नी के साथ अनबन हो सकता है .सातवी दिर्ष्टि के कारण आपके नौकरी में अधिकारी का सहयोग मिलेगा व्योपार में लाभ मिलेगा जो लोग भूमि तथा भवन के व्योपार से जुड़े है उनको लाभ मिलेगा. अष्टम दिर्ष्टि के कारण आपके दोस्त तथा भाई -बहन के साथ तनाव उत्पन हो सकता है .

तुला

इस राशि में मंगल तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे भाई बहन के साथ रिश्ता ठीक रहेगा. आपका साहस बना रहेगा.प्रोपटी के कार्य से लाभ होगा .चौथी दिर्ष्टि के कारण शत्रु परेशान करेंगे.आपके व्योहार में बदलाव दिखाई देगा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्नति करेंगे ,सप्तम दिर्ष्टि के कारण आपका धार्मिक विचार बनेगा माता पिता का सहयोग मिलेगा . अष्टम दिर्ष्टि के कारण आपके दैनिक जीवन में बदलाव दिखाई देगा कार्य क्षेत्र में परेशानी होगी .

वृश्चिक

इस राशि में मंगल दुसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, आपके छाती तथा गला से सम्बंधित समस्या बनेगा चौथा दिर्ष्टि के कारण आपके प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा .आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेगे विधार्थियों के लिए उतम रहने वाला है ,सातवी दिर्ष्टि के कारण वाहन चलते समय ध्यान रखे लम्बी यात्रा नहीं करे रक्त सम्बंदित समस्या बनेगा.नवम दिर्ष्टि के कारण पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .

धनु

इस राशि में मंगल प्रथम भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपका स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी .थोड़ी लापरवाही आपको परेशानी में डाल देगा .चौथे दिर्ष्टि के कारण आपके पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहेगा ,परिवार के सभी सद्श्य मिलजुलकर रहेगे .सातवी दिर्ष्टि से सप्तम भाव को देख रहे है जिसे दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा आपके पत्नी के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा ,आठवी दिर्ष्टि के कारण आपके दैनिक जीवन में परेशानी बढ़ जाएगी ससुराल के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा ,

मकर

इस राशि वाले को बारह भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपके खर्च बढ़ जायेगा ,वहां की खरीदारी कर सकते है ,धन का लाभ मिलेगा लेकिन खर्च बढ़ जायेगा परिवार में किसी सद्श्य के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .मंगल के चौथी द्रिस्थी के कारण भाई के साथ रिश्ता में अनबन बन जायेगा .भौतिक सुख में कमी दिखाई देगा सातवी दिर्ष्टि से शत्रु परेशान करेंगे लेकीन वह खुद पराजित हो जायेगे .आठवा दिर्ष्टि के कारण आपके दाम्पत्य जीवन में परेशानी आएगी ,

कुम्भ

इस राशि में एकादस भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपके अपने कार्य में भरपूर लाभ मिलेगा.एस समय आप मिलजुलकर रहे लाभ होगा.चौथे दिर्ष्टि के कारण आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. लेकिन आपके आय के साधन मजबूत बनेगा.सप्तम दिर्ष्टि के कारण छात्रो के लिए उतम रहने वाला है .जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको लाभ होगा ,अष्टम दिर्ष्टि के कारण शत्रु पर आप विजय प्राप्त करेंगे ,

मीन

इस राशि में दशम भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपके करियर बहुत बेहतर रहेगा . व्यापारी के लिए उतम रहने वाला है .नौकरी में कई तरह से नए अवसर मिलेगा साथ ही नौकरी में बदलाव हो सकता है आपके वाणी में बदलाव दिखाई देगा .चौथी दिर्ष्टि के कारण आपका आताम्विश्वास बढ़ा रहेगा ,कार्य को लेकर आप व्यस्त रहेगे .सप्तम दिर्ष्टि के कारण भूमि भवन से सम्बंधित वयोपार कर रहे है उनको लाभ मिलेगा लेकिन परिवार में विवाद बढ़ जायेगा ,आठवा दिर्ष्टि के कारण छात्र के लिए अनुकूल रहेगा लेकीन गर्भवती महिला के लिए परेशानी बन सकती है.

उपाय

जिन लोग को मंगल खराब है या उनके कुंडली मंगल ठीक नहीं है वह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे लाभ होगा . प्रत्येक मंगलवार को मसूर के दाल या गुड दान करे लाभ होगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847मंगल धनु राशि में गोचर करेगे मिलेगा लाभ .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें