Loading election data...

Mangal Gochar 2023: सूर्य की राशि में प्रवेश कर चुके हैं मंगल, जानें किन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक असर

Mangal Gochar 2023, Mangal Rashi Parivartan 2023, mars transit in leo: साहस और बुद्धि के कारक ग्रह मंगल कुछ ही घंटों पहले सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. मंगल गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है. आइए जानें कौन सी हैं वो राशियां

By Shaurya Punj | July 1, 2023 6:45 AM

Mangal Gochar 2023, Mangal Rashi Parivartan 2023, mars transit in leo: 30 जून को देर रात 2 बजकर 57 मिनट पर मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 18 अगस्त की दोपहर बाद 3 बजकर 55 मिनट तक सिंह राशि में ही गोचर करते रहेंगे. मंगल गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है, वहीं इस दौरान कुछ राशियों को संभल कर रहने की आवश्यकता है. जानिए किस राशि पर इसका सकारात्मक असर होगा और इसके प्रभावों से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर सिद्ध साबित हो सकता है.इस दौरान व्यापार क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है.वहीं स्वास्थ्य के मामले में भी जातक को परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.इसके साथ कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

सिंह राशि

मंगल आपके पहले यानि लग्न स्थान पर गोचर करेंगे.जन्मपत्रिका में लग्न यानि पहले स्थान का संबंध हमारे शरीर और मुख से है.मंगल के इस गोचर के प्रभाव से पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों के साथ ही लोहा, लकड़ी, मशीनरी आदि का काम कर रहे लोगों को भी आर्थिक रूप से फायदा मिलेगा.

तुला राशि

मंगल आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे.जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान का संबंध हमारे आय और इच्छाओं की पूर्ति से होता है .मंगल के इस गोचर से आप साहसी और न्यायप्रिय होंगे, आध्यात्मिक विचारों के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी.इस बीच आपके साथ-साथ आपके माता-पिता को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के दसवें भाव में मंगल गोचर करने जा रहे हैं.इस दौरान सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है.वहीं पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं.

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए मंगल 9 वें घर में गोचर करने जा रहे हैं.यानी आपके भाग्य स्थान पर यह गोचर रहेगा.स्वास्थ्य के लिहाज से यह गोचर काफी अच्छा रहेगा.इस राशि व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को नया काम सौंपा जा सकता है.व्यापारियों को इस गोचर को दौरान कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version