Mangal Ketu Yuti 2023: तुला राशि में मंगल और केतु की युति से सिंह, कन्या, मकर राशि के खुलेंगे भाग्य के रास्ते

Mangal Ketu Yuti 2023: ग्रह का युति किसी शुभ ग्रह के स्वामित्व वाले राशि में दो ग्रह का युति बने जो वयोक्ति के जीवन बहुत ही सुन्दर बन जाता है. लेकिन वही अशुभ वाले ग्रह के स्वामित्व की राशि में यह युति हो, उस अवधि में वयोक्ति के जीवन बहुत ही संघर्षमय बन जाता है.

By Shaurya Punj | October 3, 2023 6:53 AM
  • ग्रह अपना राशि परिवर्तन एक निश्चित अवधि में करते है

  • दो ग्रह का युति बने जो व्यक्ति के जीवन बहुत ही सुन्दर बन जाता है

Mangal Ketu Yuti 2023: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रह अपना राशि परिवर्तन एक निश्चित अवधि में करते है. लेकिन इस अवधि में ग्रहो का राशि परिवर्तन के बाद परेशानी बनेगा.कोई भी राशि में दो ग्रह आपस में मिलते है उसे ग्रहों का युति कहते है .ग्रह का युति किसी शुभ ग्रह के स्वामित्व वाले राशि में दो ग्रह का युति बने जो व्यक्ति के जीवन बहुत ही सुन्दर बन जाता है. लेकिन वही अशुभ वाले ग्रह के स्वामित्व की राशि में यह युति हो, उस अवधि में व्यक्ति के जीवन बहुत ही संघर्षमय बन जाता है. उनकी सभी कार्य राई पर्वत के समान दिखाई देने लगता है . मंगल तुला राशि में गोचर कर रहे है.

तुला राशी में पहले से केतु विराजमान है केतु और मंगल की युति होने से तुला राशि में अंगकारक योग बन जायेगा. अंगकारक योग के बनने से बंनने वृष, मिथुन, कन्या ,धनु राशि वाले को सचेत रहने की जरुरत है .मंगल एक राशि में करीब 40 से 45 दिन रहते है वही केतु एक राशि में 18 महीना विराजमान रहते है.मंगल भूमि भवन के कारक है इनका प्रभाव सेना ,सेना में अधिकारी तथा सत्ता के साथ रह रहे लोगों के साथ सम्बन्ध रहता है ,मंगल के कारण वयोक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं नहीं रहता है ,लेकिन मंगल व्यक्ति को क्रोधित बना देता है.

Also Read: Mangal Gochar 2023: आज मंगल करेगे तुला राशि में गोचर, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या असर

मंगल के कारण हड्डी तथा जॉइंट में दर्द बन जाता है .वही स्वाति नक्षत्र का केतु के साथ मंगल का युति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहने वाला है. क्योकि स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु है. राहु के नक्षत्र में केतु के साथ मंगल का बैठना बहुत ही कष्टकारी रहेगा.जब मंगल के साथ केतु रहते है तब केतु का प्रभाव और मजबूत हो जाता है ,जिससे वयोक्ति अहंकारी , क्रोधी ,बनाता है

कब बन रहा है तुला राशि में मंगल के साथ केतु की युति

03 अक्तूबर 2023 दिन मंगलवार संध्या 05 :12 मिनट पर मंगल और केतु की युति तुला राशि में बनेगी.

तुला राशि में मंगल के साथ केतु के युति से सिह कन्या तथा मकर राशि वाले को लाभ मिलेगा.

सिंह

इस राशि वाले को केतु और मंगल का युति तीसरे भाव में बन रहा है जो आपके लिए बेहतर रहने वाला है भाई -बहन का सुख भरपूर मिलेगा.इस समय आपको भौतिक सुख प्राप्त होंगे. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे ,जो लोग वयोपार कर रहे है आपके आय ठीक रहेगा इस समय नया निवेश करे खुभ लाभ मिलेगा .आपके दैनिक जीवन में काफी बदलाव दिखाई देगा.विधार्थियों के लिए यह युति बेहतर रहने वाला है.

कन्या

इस राशि में दुसरे भाव यानि धन के भाव में मंगल और केतु की युति बन रहा है. जिसे आपके आय में वृद्धि होगी.आपके कार्य में में रुकावट हो रहा था उसमे सफलता मिलेगी.बकाया पैसा वसूल होगा.जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे थे उनको सफलता मिलेगा ,करियर का पुरा साथ मिलेगा.पारिवारिक समस्या बना हुआ था वह दूर होगा. जिससे आपका मन प्रस्सन रहेगा साथ ही कार्य में मन लगेगा .इस अवधि में नया निवेस करना चाहते है आपके लिए बहरे रहने वाला है .

मकर

इस राशि में मंगल और केतु का गोचर नवम भाव में हो रहा है यह भाव पिता का है भाग्य का है इसलिए इस अवधि में आपको आपार लाभ होगा.जो लोग नौकरी पेशा वाले लोग है उनको भी लाभ मिलेगा.नौकरी में परिवर्तन हो सकता है . इस समय समय आपको स्थाई सम्पति का लाभ मिलेगा. साथ ही भूमि भवन का लाभ हो सकता है .वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है . इस समय आप जितना निवेश करे उतना ही लाभ मिलने वाला है .

Also Read: Surya Grahan 2023: इसी महीने लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें किस तारीख को दिखेगा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version