मंगल होने वाले हैं मार्गी, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Mangal Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल देव मिथुन राशि में मार्गी होने वाले हैं. मंगल की सीधी गति से पांच राशियों के लिए नौकरी और व्यापार में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिलेगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Mangal-Margi-2025-1024x683.jpg)
Mangal Margi 2025: भूमि भवन के स्वामी मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे. मंगल एक अत्यंत प्रभावशाली ग्रह है, जिसके प्रभाव से व्यक्ति सेना में उच्च पद प्राप्त कर सकता है. मंगल के कारण व्यक्ति साहसी बनता है और उसका आत्मविश्वास हमेशा बना रहता है. मंगल अग्नि तत्व की राशि है और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मंगल मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है. मंगल कर्क राशि में नीच और मकर राशि में उच्च स्थिति में होता है. ग्रहों के मंत्रिमंडल में मंगल को सेनापति का दर्जा प्राप्त है. 21 जनवरी 2025 से मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे, जबकि इससे पहले वह वक्री थे, जिसके कारण परिणाम संतोषजनक नहीं थे. लेकिन जब मंगल मार्गी होंगे, तब परिणाम अनुकूल रहने की संभावना है.
मंगल का मिथुन राशि में प्रभाव कैसा होता है?
मंगल ग्रह एक उग्र स्वभाव का ग्रह है, जिसके प्रभाव से व्यक्तित्व बहुत शक्तिशाली होता है और चेहरा भी पुष्ट रहता है. मंगल और बुध एक-दूसरे के शत्रु माने जाते हैं; बुध मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है. मंगल का बुध की राशि में गोचर करना उचित नहीं समझा जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद और गणित का कारक माना जाता है. इन दोनों ग्रहों के प्रभाव से राजनीतिक और तकनीकी क्षेत्रों में मजबूती आती है.
गोचर की तिथि
24 फरवरी 2025 को सुबह 05:20 बजे मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे.
मंगल के मार्गी होने से निम्नलिखित राशियों को लाभ होगा
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का बुध में गोचर तीसरे भाव में हो रहा है. इस समय छोटी-छोटी यात्राएं होंगी, मन प्रसन्न रहेगा, और भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा. पुराने परियोजनाओं पर कार्य आरंभ होगा, करियर में उन्नति होगी, और नए नौकरी की तैयारी कर रहे व्यक्तियों को लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है, और सहपाठियों का सहयोग भी मिलेगा.
होली से ठीक आठ दिन पहले शुरू होगा होलाष्टक, नहीं होंगे ये शुभ कार्य
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का मार्गी स्थिति पहले भाव में है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि, माता का स्वास्थ्य संतोषजनक नहीं रहेगा. व्यापारियों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा और मित्रों से सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा, लेकिन माता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. गुस्से पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. भूमि और भवन से लाभ की संभावना है. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा और प्रेम संबंध मजबूत होंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का मार्गी स्थिति एकादश भाव में है, जिससे उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा. इस समय व्यापार में निवेश करना लाभकारी रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जो लोग ब्याज पर लेन-देन करते हैं, उन्हें भी अच्छा लाभ मिलेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी और करियर में भी लाभ होगा. न्यायालय के मामलों में भी लाभ की संभावना है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक के लिए मंगल दशम भाव में मार्गी स्थिति में होंगे, जिससे उन्हें नौकरी में पद और प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त होगा. वेतन में वृद्धि की संभावना है और करियर में उन्नति होगी. व्यापारियों के लिए यह माह लाभकारी रहेगा, और अधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा. वे अपने कार्य को समय से पहले पूरा करेंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें, माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातक के लिए मंगल नवम भाव में मार्गी स्थिति में होंगे. उन्हें पुराने मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, और अविवाहित व्यक्तियों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में मांगलिक उत्सव का आयोजन होगा और रिश्तेदारों का आना-जाना बना रहेगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा, लेकिन बातचीत के दौरान सावधानी बरतें. स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं हो सकती हैं.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे भाव में मार्गी स्थिति में रहेगा. इस अवधि में मीन राशि के लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा और परिवार के सभी सदस्य एकजुट रहेंगे, विवादों से दूर रहना चाहिए. स्थायी संपत्ति का लाभ मिलने की संभावना है और माता का सहयोग भी प्राप्त होगा. व्यापार और नौकरी की स्थिति संतोषजनक रहेगी, लेकिन दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847