Mangal Gochar 2023: मंगल सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं और सिंह राशि का स्वामित्व सूर्य के पास है. सूर्य तथा मंगल एक दूसरे से दोनों में कोई कम नहीं है. मंगल को सेनापति का स्थान दिया जाता है. इनका वाहन मेष है. यह दूसरे श्रेणी का पाप ग्रह है यह हमेशा विजयी होना पसंद करते हैं. यह पित प्रकृति का ग्रह है इनका मूल सिद्धांत होता है किसी काम को कैसे पूरा करें. व्यक्ति के जीवन के सभी सुख साधनों को पुरा करते हैं. भूमि तथा भवन एवं योद्धा के कारक मंगल होते हैं. मंगल जातक को क्रोधी बनाता है. मंगल मकर राशि और मीन राशि में ज्यादा शुभ होते हैं. मंगल अग्नितत्व ग्रह है इसलिए इनको ग्रहों का सेनापति कहा जाता है मंगल ग्रह का रंग लाल है. यह दो राशि मेष और वृश्चिक का स्वामी है. इन्हे क्रोधी स्वभाव वाले ग्रह की संज्ञा मिली है. कुंडली में मंगल शुभ है तो ऐसे जातकों का सेना में अधिकारी, पुलिस, सिविल सर्विस में उनका योगदान भरपूर रहता है. कुंडली में मंगल अशुभ रहने पर आंख ,जोड़ों में दर्द, हड्डी में दर्द रक्त की कमी होती है. आइये जानते हैं मंगल कब कर रहे हैं राशि परिवर्तन और सभी राशियों पर इसका क्या पड़ेगा असर.
01 जुलाई 2023 रात्रि 01:50 सुबह कर्क राशि से निकलकर सिह राशि में गोचर करेंगे. मंगल के सिंह राशि में गोचर करने से जानें चन्द्र कुंडली के बारह राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा…
मेष राशि में मंगल प्रथम और अष्टम भाव के स्वामी हैं इस राशि में मंगल पाचवें भाव में गोचर करेंगे जिसे संतान की शिक्षा में अवरोधक रहेगा लेकिन प्रेम प्रसंग बेहतर बनेगा इनकी चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ेगी जिसे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, आपके कार्य से लोगों को नाराजगी होगी, व्यापारी के लिए यह गोचर अनुकूल रहने वाला है. खर्च पर ध्यान देने की जरुरत है. बिना मतलब की यात्रा न करें. लाभ प्राप्त करने में देरी होगी. दाम्पत्य जीवन में तनाव रहेगा.
वृष राशि वालों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं. यह चौथे भाव में गोचर करेंगे जिससे पारिवारिक सुख में कमी दिखाई देगी, माता को कष्ट होगा. दाम्पत्य जीवन में उतार -चढ़ाव बना रहेगा. मंगल की दृष्टि दशम भाव पर पड़ने के कारण आय के स्रोत में कमी होगी. नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह गोचर मध्यम का रहेगा. स्थाई सम्पति को लेकर विवाद हो सकता है.
मिथुन राशि में मंगल छठे और गयारहवें भाव के स्वामी होकर इस राशि में तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं जिसे इस राशि के लोगों का पराक्रम बढ़ जायेगा, साहसी रहेंगे, भाई -बहन के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा. जो लोग भूमि -भवन से सम्बंधित कार्य कर रहे हैं उनको लाभ मिलेगा. शत्रु पराजित होंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धार्मिक यात्रा बनेगी व्यापारी के लिए यह माह उतम रहने वाला है जो लोग मेडिकल से सम्बंधित व्यापार जुड़े हुए हैं उनको लाभ होगा.
कर्क राशि में मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो दूसरे भाव में गोचर करेंगे जिससे कुटुम्ब का सुख मिलेगा,वाणी पर नियंत्रण रखें. संतान की शिक्षा उतम रहेगी. खर्च बढ़ जायेगा. विधार्थियों के लिए यह माह सफलतादायक रहेगा. आय का स्रोत ठीक रहेगा. यह गोचर व्यापार विस्तार करने के लिए बेहतर है. नौकरी के क्षेत्र में तरक्की होगी जो लोग विदेश यात्रा करने की तैयारी में लगे हैं उनको सफलता मिलेगी.
सिंह राशि में मंगल चौथे और नवम भाव के स्वामी हैं. इस राशि में प्रथम भाव में गोचर कर रहे हैं जिससे आपका स्वास्थ्य तो थोड़ा प्राभवित होगा लेकिन कई तरह से यह गोचर आपको लाभ देगा. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, आपके अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. प्रमोशन का योग बन रहा है. व्यापारियों के लिए कई तरह से नये प्रस्ताव आयेंगे, आपके कार्य को सराहा जायेगा. आय के स्रोत बढ़ जायेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे प्रेम संबध प्रबल रहेगा. नये वाहन तथा भूमि भवन की खरीदारी हो सकती है. यह गोचर आपके लिए बहुत ही उतम रहने वाला है.
कन्या राशि में मंगल आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं इस राशि में बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं खर्च बढ़ जायेंगे, वाणी पर नियंत्रण रखें बेवजह बात में नहीं पड़ें. आपकी निर्णय क्षमता कमजोर रहेगी, परिवार का सुख मिलेगा, भाई -बहनों का पूरा सुख मिलेगा, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, पाचन शक्ति कमजोर रहेगा. शत्रु पराजित होंगे. दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगी.
तुला राशि में मंगल दूसरे भाव तथा सातवें भाव के स्वामी हैं. आपके राशि में ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे जिसे आपका आय व्यय मिला जुला रहेगा. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह गोचर बेहतर रहने वाला है. जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें धन का खूब लाभ होगा, आपके मित्र के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा. विधार्थियों के लिए यह गोचर बेहतर रहेगा.जो लोग प्रोपर्टी से सम्बंधित कार्य कर रहे हैं उनके लिए बेहतर रहेगा. सगे -संबंधी में मेलजोल बढ़ जायेगा.
वृश्चिक राशि में मंगल आपके पहले और छठे भाव के स्वामी हैं. आपकी राशि में दशम भाव में गोचर करेंगे जिससे सभी कार्य में सफलता मिलेगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए बेहतर रहेगा, प्रमोशन का योग बन रहा है साथ में अर्थ का लाभ मिलेगा. जो लोग ठेकदारी के काम कर रहे हैं उनको सरकारी अधिकारी से सहायता मिलेगी. व्यापारी लोग जितना निवेश करे आपके लिए बेहतर रहने वाला है .यह गोचर आपके सभी सुख -सुविधा से पूर्ण करेगा .
धनु राशि में मंगल आपके बारहवे और पाचवे भाव के स्वामी है आपके राशि में नवम भाव में गोचर करेगे धार्मिक यात्रा बनेगा,खर्च बढ़ जायेगे नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगा आपके अधिकारी आपके कार्य का प्रशंसा करेगे जिसे आपको प्रमोशन हो सकता है. यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा जिसे सभी काम समय से पूर्ण होंगे.व्यापारी लोगो के लिए बेहतर समय रहेगा. शत्रु पराजित होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें जो लोग विदेश जाने की तैयारी कर रहे है उन्हें सफलता मिलेगा.
मकर राशि में मंगल आपके गयारहवें और चौथे भाव के स्वामी हैं. आपकी राशि में आठवें भाव में गोचर करेंगे जिससे जितना कम बात करें आपके लिए बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में सतर्क होकर कार्य करें. गुस्सा को नियंत्रण करें. आर्थिक स्थिती खराब होगी. व्यापारी के लिए यह गोचर अनुकूल नहीं रहेगा. इस समय नये निवेश करने के पहले सोच -विचार कर लें, परिवार में खर्च बढ़ जायेंगे, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. खान -पान पर ध्यान दें.
कुम्भ राशि में मंगल आपके दशम भाव और तीसरे भाव के स्वामी हैं. आपकी राशि में सातवें भाव में गोचर करेंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में विकास होगा. लम्बी यात्रा बनेगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं. उनके अधिकारी के साथ तालमेल बढ़िया बनेगा. आपके भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस गोचर में पारिवारिक जीवन खुशमय बनेगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन रक्तचाप बढ़ सकता है. शत्रु पराजित होंगे.
मीन राशि में मंगल आपके नवम और दूसरे भाव के स्वामी हैं. आपकी राशि में छठे भाव में गोचर करेंगे जिससे पुराने विवाद खत्म होंगे. प्रेमी/प्रेमिका का सम्बंध उच्च रहेगा. लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है. धार्मिक यात्रा होगी. नौकरी पेशा वाले लोग को धन का खूब लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847