13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mangal Transit 2023: मंगल बुध के अधिपत्य कन्या राशि में हो रहे है अस्त, राशियों पर पड़ेगा असर

Mangal Transit in Kanya 2023: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों के सेनापति कहा जाता है .सभी ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दुसरे राशि में गोचर करते है साहस और उर्जा के कारक ग्रह मंगल बुध की राशि में अस्त हो रहे है .कन्या राशि पृथ्वी तत्व राशि है स्त्री तत्व राशि है.

Mangal Transit in Kanya 2023: मंगल को भूमि -भवन का स्वामित्व कहा जाता है वैदिक ज्योतिष में इन्हे योद्धा कहा जाता है सौरमंडल के ग्रहों में वैज्ञानिक दिर्ष्टि से मंगल बहुत ही महत्वपूर्ण है .वैसे ही ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों के सेनापति कहा जाता है .सभी ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दुसरे राशि में गोचर करते है साहस और उर्जा के कारक ग्रह मंगल बुध की राशि में अस्त हो रहे है .कन्या राशि पृथ्वी तत्व राशि है स्त्री तत्व राशि है.

मंगल जब पृथ्वी के समीप चक्कर लगते हुए पहुचता है उस समय मंगल लाल अंगारे की तरह दिखाई देता है मंगल का प्रधानता यह है जब पृथ्वी के सीधा में आता है तभी इसका उदयमान माना जाता है .उदय के बाद 300 दिनों के बाद यह वक्री मार्गी होकर 60 दिन तक चलता है उसके बाद अपने सामान्य परिक्रमा मार्ग पर आकर 300 दिनों तक संचालित रहता है इसी स्थिति को मंगल का अस्त होना माना जाता है.मंगल मेष तथा वृश्चिकराशी के स्वामी है.मंगल का स्वभाव क्रू ग्रह है मंगल शुभ हो तब जातक साहसी शस्त्रधारी, तथा सैन्य अधिकारी बनाता है . जन्मकुंडली में मंगल कमजोर हो तब आंख की समस्या ,शारीर में जोड़ में दर्द ,रक्त की कमी होता है .

मंगल कब होंगे अस्त

24 सितम्बर 2023 की संध्या 06 बजकर 26 मिनट पर कन्या राशि में अस्त हो रहे है.

मंगल के कन्या राशि में अस्त होने पर क्या प्रभाव पडेगा .

मंगल बुध की राशि कन्या राशि में अस्त होने के कारण आम जीवन के साथ कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा ,मंगल भूमि भवन तथा सेना ,सेनापति है .कई राशि वाले को आंतरिक

शक्ति कमजोर कर देगा .स्वास्थ्य तथा धन से जुड़े कई तरह से समस्या उत्पन करेगा बातचीत की कमी के कारण रिश्ते में कडवापन दिखाई देगा जो लोग नौकरी कर रहे है या नए नौकरी खोजने के तलाश में है उनके लिए यह गोचर लाभदायक नहीं रहेगा .मंगल कन्या राशि में हो मंगल और बुध बड़े ही चालाक ग्रह है अपना समय बर्बाद नहीं होने देते है लेकिन अस्त होने से इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है .

जाने मंगल के कन्या राशि में अस्त होने से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पडेगा

मेष :

इस समय आपको कई तरह से परेशानिया होगी,नौकरी पेशा वाले लोग आप अपने स्थान पर कायम रहे भर्मित होने की जरुरत नहीं है आपके अन्दर उर्जा की कमी दिखाई देगा विशेषकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे,

वृष :

इस राशी वाले को आय के स्त्रोत में कमी रहेगा ,संतान से कुछ नाराजगी बनेगी .विधार्थियों के लिए यह अवधि बेहतर नहीं रहेगा आपको कठिन परिश्रम करने की जरुरत है .जो लोग नौकरी कर रहे आपके अधिकारी आपसे नाराज रहेगे. नया निवेश नहीं करे हानि होगा.

मिथुन:

इस समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे पारिवारिक जीवन में कई तरह से समस्या का सामना करना पडेगा,तनाव बनेगा व्योपार में सोच -समझ कर निवेश करे समय अनुकूल नहीं है खर्च बढ़ जायेगा .प्रेम संबंध में कमी दिखाई देगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा .

कर्क:

इस समय आपके लिए कुछ क्षेत्र में बेहतर रहने वाला है लेकिन नौकरी के क्षेत्र में आपको मेहनत करने की जरुरत है .यात्रा सोच -समझ कर करे यात्रा से नुकसान होगा .भाग्य आपका साथ नहीं देगा.सुख -सुविधा पर खर्च जयादा होगा जिसे आपके आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा .

सिंह:

इस समय आपको सचेत रहने की जरुरत है आय की कमी बना रहेगा खर्च ज्यादा होगा .मेहनत खूब करेगे सफलता आपके मन के अनुकूल नहीं मिल पायेगा .इस अवधि में आप साझे में कार्य नहीं करे इसमे आपको हानि होगी .इस समय आप धैर्य से कार्य करे .स्वास्थ्य पर ध्यान दे .

कन्या:

इस अवधि में आपके सभी कार्य होंगे लेकिन सभी कार्य धिमी गति से होगा .कार्य क्षेत्र में ध्यान से परेशानी हो सकती है . आपके सहकर्मी नाराज हो सकते है .इस समय नया व्योपार नहीं करे . दाम्पत्य जीवन में कड़वापन दिखाई देगा .

तुला:

इस अवधि में आपको अलग -अलग तरह से लाभ मिलेगा जो लोग वयोपार कर रहे है उनके लिए यह अवधि बहुत ही बेहतर रहने वाला है .यात्रा बनेगी यह यात्रा आपके लिए बेहतर रहने वाला है . जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए बेहतर रहेगा बीच में अपने अधिकारी के साथ कुछ अनबन की स्थिति होगी.जिसे मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा .

वृश्चिक:

इस अवधि में आपको धन का लाभ मिलाजुला रहेगा.रुके हुए कार्य धिमी गति से पूर्ण होंगे. आपके द्वारा किये हुए मेहनत से आपको प्रमोशन मिल सकता है .जो लोग व्योपार कर रहे है . उनके लिए यह बेहतर रहने वाला है. इस समय आप सिर्फ साझे में कार्य नहीं करे हानि होगा. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या होगा .

धनु:

इस अवधि में आपके खर्च बढ़ जायेगे ,करियर के क्षेत्र में उतार -चढ़ाव दिखाई देगा,जो लोग शेयर बाजार या लोटरी के क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनके लिए बेहतर रहने वाला है .प्रेम जीवन में अकेलापन बना रहेगा प्रेमी आपसे नाराज रहेगी .खान -पान पर ध्यान दे .

मकर:

इस अवधि में आपको मिलाजुला फल प्राप्त होगा करियर के साथ व्योपार में उतार -चढ़ाव बना रहेगा .नौकरी में आपके अधिकारी आपके कार्य से खुश नहीं रहेगे .दाम्पत्य जीवन में कडवापन बनेगा ,मंगल के अस्त होने के कारण आपके स्वास्थ्य में परेशानी बनेगी, स्किन सम्बंधित समस्या होगा .

कुम्भ:

इस अवधि में भाई -बहनों के साथ रिश्ता में तनाव बनेगा कार्य क्षेत्र में तनाव बनेगा ,धैर्य से कार्य करे ,आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा .जो लोग व्योपार कर रहे है उनके लिए बेहतर समय रहेगा. खर्च बढ़ने के कारण आपको कई तरह से संघर्ष करना पर सकता है .

मीन:

आपको इस अवधि में कई तरह के चुनौति का सामना करना पड़ता है .नौकरी पेशा वाले लोग के लिए लाभ में कमी दिखाई देगा इस समय आप निराश महसूस करेगे ,भाग्य का साथ कम मिलेगा .प्रेम जीवन में रिश्तो को लेकर नाराजगी बनेगी .

उपाय

मंगल के कन्या राशि में अस्त होने से चंद्रकुंडली के बारह राशियों पर अशुभता का प्रभाव को कम करने के लिए प्रतेक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे या सुन्दरकांड का पाठ करे

लाभ होगा.मंगलवार को मसूरदाल का दान करे लाभ होगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें