10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, Panchang : मेष, वृषभ, कर्क, तुला के लिए आज खुशियों वाला मंगलवार, मिथुन, कन्या समेत इन्हें सतर्क रहने की जरूरत

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, 06 October : आज मंगलवार यानी हनुमान जी का दिन है. ऐसे में आइये जानते हैं इस दिन किस राशि के जातकों पर होगी भगवान हनुमान की कृपा और किनके लिए कितना सतर्क रहने की जरूरत. दरअसल, ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ त्रिपाठी जी की मानें तो मिथुन, कन्या, धनु और मकर को आज कई मायनों में संभल कर चलने की जरूरत है. जबकि, मेष, वृषभ, कर्क समेत अन्य सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन फलदायी होने वाला है. आइये जानतें हैं आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग..

Rashifal, panchang, aaj ka rashifal, aries to pisces Rashi, 06 October : आज मंगलवार यानी हनुमान जी का दिन है. ऐसे में आइये जानते हैं इस दिन किस राशि के जातकों पर होगी भगवान हनुमान की कृपा और किनके लिए कितना सतर्क रहने की जरूरत. दरअसल, ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ त्रिपाठी जी की मानें तो मिथुन, कन्या, धनु और मकर को आज कई मायनों में संभल कर चलने की जरूरत है. जबकि, मेष, वृषभ, कर्क समेत अन्य सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन फलदायी होने वाला है. आइये जानतें हैं आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग..

आज का पंचांग

अधिक आश्विन कृष्णपक्ष चतुर्थी दिन- 09:23 उपरांत पंचमी

श्री शुभ संवत -2077, शाके -1942, हिजरीसन -1441-42

सूर्योदय -06:10

सूर्यास्त -05:50

सूर्योदय कालीन नक्षत्र -कृतिका उपरांत रोहिणी, सिद्धि -योग, वा -करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य- कन्या, चंद्रमा- वृष, मंगल- मीन, बुध- तुला, गुरु -धनु, शुक्र- सिंह, शनि- धनु, राहु -वृष, केतु- वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

उपाय-बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें.

राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक.

दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

Also Read: Shardiya Navratri 2020 : राशि के अनुसार कैसा होगा आपका ये नवरात्र, 58 वर्ष बाद आया दुर्लभ योग, जानें मां के विभिन्न रूप का मंत्र जाप
Also Read: Shardiya Navratri 2020 : घोड़े पर आयेंगी मां, भैंस पर होंगी विदा, घोड़े पर आना क्यों अशुभ संकेत, किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा
Also Read: Today Rashifal: मिथुन, कन्या समेत इन 4 राशियों को आज सावधान रहने की जरूरत, मेष, वृषभ समेत इनके लिए यह मंगलवार फलदायक
Also Read: Chardham Yatra 2020 Update : ऐसे करें चारधाम यात्रा, यहां से लें e-pass, जानें Guidelines, बढ़ाई गयी यात्रियों की संख्या

Posted by : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें