Loading election data...

March 2023 Grah Gochar: मार्च महीने में इन ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानें किनका होगा भाग्योदय

March 2023 Grah Gochar: मार्च महीने में शुक्र, सूर्य, बुध और मंगल का गोचर होगा. शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेगा तो सूर्य राशि चक्र के सबसे अंतिम राशि मीन में गोचर करेगा. यहां जानें किन ग्रहों का होने वाला है गोचर

By Shaurya Punj | February 28, 2023 3:31 PM

March 2023 Grah Gochar: मार्च 2023 की शुरुआत होने वाली है. इस माह होली, चैत्र नवरात्रि के अलावा रामनवमी जैसे त्योहार भी आने वाले हैं. इसके अलावा मार्च माहीने में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है.  इस माह में शुक्र, सूर्य, बुध और मंगल का गोचर होगा. शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेगा तो सूर्य राशि चक्र के सबसे अंतिम राशि मीन में गोचर करेगा.
यहां जानें किन ग्रहों का होने वाला है गोचर

शनि का कुंभ राशि में उदय

मार्च 2023 में सबसे पहले शनि का कुंभ राशि में उदय होने जा रहा है. शनि व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का दंड भी देते हैं. शनि की महादशा को बहुत प्रभावशाली माना जाता है और इसका जातक पर शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव पड़ता है.06 मार्च को न्याय और कर्मफलदाता शनि अपनी स्वयं की राशि में उदय होंगे.शनिदेव कुंभ राशि में रात के 11 बजकर 36 मिनट पर उदय होंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के अस्त होने अर्थात उनका प्रभाव कम हो जाता है, जो ग्रह अस्त होते हैं वे शुभ फल नहीं देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली से पहले शनि का उदय होना काफी प्रभावी रहेगा.

शुक्र का मेष राशि में गोचर

मार्च माह में शुक्र का मेष राशि में गोचर होने जा रहा है. 12 मार्च 2023 को सुख, वैभव और एशोआराम प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र मंगल देव के स्वामित्व में आने वाली राशि मेष में प्रवेश करेंगे.शुक्र 12 मार्च 2023 को सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस गोचर से भी कई बदलाव होने जा रहे हैं. शुक्र ग्रह को दो राशियों वृषभ और तुला का स्वामित्व प्राप्त है. सामान्य तौर पर शुक्र हमारे जीवन में धन, समृद्धि, सुख, आनंद, धन का आनंद, आकर्षण, सुंदरता, युवावस्था, प्रेम संबंध, प्रेम इच्छाओं, प्रेम से संतुष्टि का प्रतिनिधित्व करता है.

मंगल का मिथुन राशि में गोचर

13 मार्च 2023 को मंगल मिथुन राशि में गोचर होने जा रहा है. ऊर्जा और पराक्रम के कारक ग्रह 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर मिथुन राशि की अपनी यात्रा प्रारंभ कर देंगे. इस गोचर से  परिणामस्वरूप, कुछ विशेष फंड मदद करेंगे. इस ग्रह गोचर का विभिन्न राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि में बुध का उदय

31 मार्च 2023 को बुध मीन राशि की यात्रा को विराम देते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे.इसके अलावा बुध राशि परिवर्तन करने के साथ उदय भी होंगे. बुध को प्रकृति का एक बहुत ही शांत ग्रह माना जाता है, जो हमारे जीवन में संचालित होता है और धन में संचालित होता है. बुध को मेष राशि में एक मिश्रित फल माना जाता है, जिसे स्वभाव से उग्र माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Next Article

Exit mobile version