14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक कन्या राशिफल मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख

Virgo Monthly Horoscope: कन्या राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से कन्या राशि का मासिक राशिफल.

मासिक कन्या राशिफल मार्च 2024
इस माह परिश्रम-प्रयत्न से आवश्यक कार्य में सफलता मिलेगी.दैनिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.अन्न-द्रव्य,वस्त्रादि का लाभ और अधूरे कार्य पूरे होंगे.माह के उत्तरार्ध में दुष्ट संगति से बचाव करें.इनसे आर्थिक हानि तथा सुख शांति की हानि हो सकती है.पारिवारिक अशांति,चोट,चपेट इत्यादि से सावधान रहें.
उपाय-बुधवार को ऊँ बुधाय नमः मंत्र का 108 बार जप करें.
तारीख- 2,5,1214,20,21,24,27 शुभ है.

जानें कन्या राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
कन्या राशि का व्यक्ति बहुत रहस्मयी होता है. इस राशि वाले लोग बातें बनाने में निपुण होते हैं. ये लोग अपनी निश्चित योजना को पूरा करने में सफल रहते हैं और किसी के साथ स्थायी रूप से वचनबद्ध नहीं होते. यदि कोई व्यक्ति दयालु है तो यह चीज़ उन्हें उस व्यक्ति की ओर आकर्षित करती है. ये लोग आलोचक और विश्लेषक प्रकृति के होते हैं साथ ही निरंतर क्रियाशील बने रहते हैं. इस राशि का पुरुष खुद को योग्य समझने वाला, अपने स्तर को बनाए रखने वाला और धोखेबाजी से नफरत करने वाला होता है.

कन्या राशि वालों के व्यक्तित्व के दो पक्ष होते हैं. पहला वाहक और दूसरा प्रश्न एवं संदेहकर्ता. कन्या राशि वाले लोग किसी भी काम को मनमाने ढंग से करते हैं, इसीलिए इन्हें लोग कभी-कभी आलसी भी समझ लेते हैं. इनमें स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा होता है. इस राशि का जातक प्रसिद्धि की इच्छा भी रखता है. इन लोगों का जीवन भीतर से अलग और बाहर से अलग होता है.

ये लोग अपने में विश्वास रखने वाली स्त्री की ओर बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. कन्या राशि वाले लोग मिलनसार और सेवाभावी होते हैं. इस राशि के लोगों की स्मरण शक्ति अच्छी होती है. ये जातक स्वच्छता पसंद, सुरुचि वाले और रीतियों को मानने वाले होते हैं. इन्हें पराजित करना और उन्हें धोखा देना आसान नहीं होता है. ये लोग बहुत समझदार और ज्ञानी होते हैं और अपने ज्ञान के आधार पर जालसाजों और धोखेबाजों को एक नज़र में पहचान लेते हैं. इस राशि के व्यक्ति गुप्तचर विभाग में सम्मानित पदों पर होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें