मासिक तुला राशिफल मार्च 2024 : जानें कैसा बीतेगा यह माह, शुभ रंग, तारीख
Libra Monthly Horoscope: तुला राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से तुला राशि का मासिक राशिफल.
वृश्चिक- इस माह आप धन-पद-प्रतिष्ठा को लेकर अधिक चिन्तित रहेंगे.महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी.विरोधीपक्ष आपके कमजोरियों का लाभ उठाने के लिए सक्रिय रहेंगे.दैवकृपा से बिगड़े एवं अटके कार्य पूर्ण होंगे.व्यावसायिक बाधाएँ दूर होगी.पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के लिए आप अधिक व्यस्त रहेंगे.सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना.
उपाय-सुंदरकांड का पाठ करें.हनुमानजी को चोला चढ़ाएँ,बूंदी का भोग लगाएं.
तारीख-13,9,14,16,25 शुभ है.
जानें तुला राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
राशि चक्र के मध्य में स्थित तुला राशि अपने चिह्न के अनुसार पूरी तरह से संतुलन का प्रदर्शन करता है. तुला राशि के जातकों को यह पता होता है कि जीवन का सच्चा अर्थ संतुलन ही हैं. इस राशि के लोग तर्कशील होते हैं और अपनी बुद्धिमत्ता से सिक्के के दोनो पहलुओं को सुक्ष्म तरीके से आकलन करने में सक्षम होते हैं। ये लोग बेहद सामाजिक होते हैं.
इस राशि के जातक अपने गुणों का इस्तेमाल करना जानते हैं. ये लोग नेतृत्वशील होते हैं और दुसरो को यह पता नहीं चलने देते हैं कि ये उनपर ध्यान रख रहे हैं. ये संवेदनशील तो होते ही हैं लेकिन उससे ज्यादा व्यवहारिक होते हैं साथ ही अपने उपर भावनाओं को हावी नहीं होने देते हैं. इस राशि के जातक में बहुत संयम होता है जो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी खुद को नियंत्रित रख सकते हैं. ये लोग न्यायप्रिय भी होते हैं.
तुला राशि के जातक कुशल रणनीति बनाने वाले होते हैं, इनमें कूटनीति भी भरी होती है. इन्हें टकराव से बचकर रहना पसंद होता है. किसी भी विवाद को बातचीत के द्वारा सुलझाने का हुनर इनमें होता है. इस राशि के लोग मौका देख कर समझौता करने में विश्वास रखते हैं. इस राशि के लोगों को कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए.