Compatibility Between Aries and Gemini: जानें मेष और मिथुन राशि वालों के बीच कैसा रहता है प्रेम संबंध

Compatibility Between Aries and Gemini: मिथुन और मेष दोनों को रिश्ते में एक स्पेस चाहिए. यदि ये एक-दूसरे को पर्याप्त स्पेस देते हैं, तो उनकी लव लाइफ परफेक्ट हो सकती है. एक मेष और एक मिथुन राशि के व्यक्ति के बीच बनाए गए हर रिश्ते में मित्रता की सरलता और समझदारी की ताकत होती है.

By Shaurya Punj | September 22, 2022 4:32 PM

Compatibility Between Aries and Gemini: मेष और मिथुन दोनों ही राशियों वाले लोग बहुत ही सक्रिय और प्यार करने वाले होते हैं. उन दोनों में ही उच्च स्तर की उत्साहवर्द्धक ऊर्जा होती है लेकिन, मिथुन राशि वाले चूँकि बौद्धिक रूप से अधिक मजबूत होते हैं इसीलिए, वे मेष राशि वालों को सुस्त और उबाऊ लग सकते हैं. इसके अलावा, हर पल को जीने का भाव निश्चित ही उनके रिश्ते में चंचलता और मस्ती की भावना पैदा करता है लेकिन, उनका यह रिश्ता हमेशा ही भरोसेमंद नहीं हो सकता है. ज्योतिषीय दृष्टि से मेष और मिथुन के बीच प्रेम के मैच में कुछ अनुकूलता की समस्या है. मिथुन का धीमी गति के साथ बात करने से अधीर मेष चिढ़ते हैं.

मिथुन-मेष लव कंपेटेबिलिटी

  • मिथुन और मेष दो खूबसूरत दिमाग वाले लोगों का मेल है. इनका रिश्ता बेहद आकर्षक हो सकता है.

  • मिथुन और मेष दोनों को रिश्ते में एक स्पेस चाहिए. यदि ये एक-दूसरे को पर्याप्त स्पेस देते हैं, तो उनकी लव लाइफ परफेक्ट हो सकती है.

  • मिथुन, मेष की एनर्जी और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं वहीं मेष मिथुन के हास्य और बुद्धि की सराहना करते हैं.

मिथुन-मेष संबंधों के फायदे

  • मेष की ऊर्जा का स्तर बहुत ज्यादा होता है. मिथुन को हमेशा यह बात आकर्षित करती है.

  • आत्मविश्वासी मेष और बुद्धिमान मिथुन का मिलन बेहद आकर्षक होता है.

  • दोनों हमेशा किसी नए रोमांच की तलाश में रहते हैं, इससे रिश्ता लंबे समय तक चलता है.

  • मिथुन किसी भी सोशल प्रॉब्लम को सॉल्व करने की गजब की शक्ति होती है. मेष हमेशा इस बात से आकर्षित होते हैं.

मिथुन और मेष संबंधों के नुकसान

  • मिथुन और मेष दोनों ही बेहतरीन दोस्ती निभाते हैं, लेकिन कई बार एक-दूसरे को रिश्ते में अच्छा स्पेस नहीं देते हैं.

  • मेष राशि के लोग स्वभाव से तेज होते हैं. कई बार यह स्वार्थी हो जाते हैं. मिथुन के लिए यह मुश्किल पैदा कर सकती है.

  • इस रिश्ते को कारगर बनाने के लिए मेष राशि के लोगों को डाउन टू अर्थ और मिथुन राशि के लोगों को दूसरों पर हावी होना बंद करना होगा.

  • मिथुन-मेष के संबंध तभी काम करते हैं, जब वे एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करें.

Next Article

Exit mobile version