Compatibility Between Aries and Taurus: मेष और वृषभ दोनों राशियाँ प्रेम संबंधो के लिए बिलकुल उपर्युक्त है. मेष और वृषभ के मध्य सम्बन्ध संतुलित प्रेम सम्बन्ध होगा.मेष का स्वामी मंगल ग्रह है जो कि उत्साह और अभिलाषा का गृह है. दूसरी तरफ वृषभ का स्वामी शुक्र गृह है जो कि पूर्णतया प्यार और रोमांस का गृह है.अतः मेष और वृषभ के बीच लव कम्पेटिबिलिटी बेहद खूबसूरत होगी.
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, एक मेष पुरुष और वृषभ महिला के बीच मिलान सही नहीं है. प्यार भरे कुछ दिनों के बाद उनके बीच दोष निकलना और लड़ाई शुरू हो जाती है. कारण- पुरुष जीवन को बहुत गंभीरता से नहीं लेता है और महिला उसके आवेगी व्यवहार के लिए बहुत प्रयोगात्मक है. उसके आरामदायक रवैये से वह चिढ़ जाती है. महिला, पुरुष के साथ कुछ समय अकेले बिताना चाहेगी लेकिन इससे पुरुष अपने आप को फंसा हुआ महसूस करेगा और वह स्त्री अपने आप को उपेक्षित महसूस करेगी.
वृषभ पुरुष घरेलू होते हैं, जबकि मेष महिला नई गतिविधियों में लिप्त रहना पसंद करती है. ये पुरुष बहुत कंजूस होते हैं और ये महिला बहुत खर्चीली होती हैं. महिला दृढ़ संकल्पी और निडर होती हैं जबकि पुरुष व्यावहारिक और विनम्र होते हैं. एक मेष महिला का स्वच्छंद उत्साह वृषभ पुरुष की गंभीरता से सीमित हो जाता है. प्रतिकूलता के कारण मेष महिला और वृषभ पुरुष के बीच प्रेम बनाए रखना कठिन है. जब वृषभ पुरुष, मेष महिला की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करे और महिला खर्च कम करे तभी इस रिश्ते के सफल होने की संभावना है.
-
एरिज यानी मेष राशि का लॉर्ड मंगल है और टॉरस यानी वृषभ का लॉर्ड शुक्र है, दोनों ही ग्रह अपने रिश्ते को लेकर उत्साही होते हैं. मेष और वृषभ राशि की जोड़ी बनने की संभावना रहती है.
-
मेष फायर साइन है और वृषभ अर्थ. दोनों के बीच कंपेटिबिलिटी अच्छी रह सकती है. मेष मेल एनर्जी और वृषभ फिमेल एनर्जी से भरपूर है.
-
मेष एग्रेसिव है और वृषभ शांत है, इसलिए दोनों के बीच अनुकूलता बनी रहती है, क्योंकि मेष के गुस्से का वृषभ इतना रिएक्ट नहीं करते हैं.
-
मेष एक इंटेसिव लवर है और वृषभ में थोड़े सेन्सुअल हैं, इसलिए दोनों के बीच दोस्ती चलती रहती है. मेष और वृषभ की जोड़ी को बेहतर बनने के लिए यहां काम की जरूरत होगी.
-
शादी के बंधन में बंधने के बाद मेष रिश्ते का नेतृत्व कर सकते हैं और वृषभ को भी उन नियमों में चलना पसंद आता है. मेष और वृषभ की जोड़ी की संभावना यहां बनती है.
-
वृषभ संयमित रहते हैं और जितना पूछो उतना ही जवाब देते हैं, यह बात मेष को बहुत अच्छी लगती है. कह सकते हैं कि इस मोर्चे पर मेष और वृषभ राशि की जोड़ी कुछ अच्छा कर सकती है.
-
कभी कभी वृषभ अकड़ में रहते हैं, मेष राशि के लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो पाता है.
मेष अपनी मैरिड लाइफ को सक्सेसफुल बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं और वृषभ राशि के लोगों भी यह बात पसंद आती है.
-
मेष में लीडरशिप क्वालिटी है और वृषभ को यह पसंद नहीं कि कोई उसे कंट्रोल करें.
-
मेष को चीजों को सही करने के लिए थोड़े फ्लेक्सिबल हो सकते हैं, लेकिन वृषभ बहुत ही जिद्दी होते हैं.
-
मेष को हर काम में जल्दबाजी पसंद है, लेकिन वृषभ इसके लिए तैयार नहीं होते हैं. इसलिए दोनों के बीच टकराव बड़ सकता है.