July 2023 Dhanu Rashifal: जानिए धनु राशि के जातकों के लिए कैसा होगा जुलाई का महीना,  देखें मासिक राशिफल

July 2023 Dhanu Rashifal: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए जुलाई 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | July 1, 2023 7:51 AM

July 2023 Dhanu  Rashifal:  जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जुलाई 2023  का मासिक राशिफल

जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, आर्थिक विकास और करियर के क्षेत्र में यह महीना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. दूसरे भाव के स्वामी के रूप में शनि तीसरे भाव में मौजूद है, जिसके परिणामस्वरूप इन जातकों को आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. बता दें कि दूसरा भाव धन का भाव होता है. ऐसे में जातकों को धन लाभ मिलेगा, लेकिन धीरे गति में प्राप्त होगा और बचत होने की ज्यादा गुंजाइश होना संभव नहीं है.

कार्यक्षेत्र

जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, धनु राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इस माह करियर का ग्रह शनि तीसरे भाव में बैठे हैं, जो करियर के विकास की क्षमता प्रदान कर सकते हैं.

आर्थिक

जुलाई 2023 का मासिक राशिफल के अनुसार, आर्थिक जीवन में धनु राशि के जातक अच्छा पैसा कमाने में सामर्थ्य रह सकते हैं, क्योंकि दूसरे भाव का स्वामी शनि इस माह तीसरे भाव में हैं, वहीं तीसरा भाव समृद्धि का भाव होता है. ग्रहों की अनुकूल स्थिति के कारण जातक करियर के सिलसिले से विदेश यात्रा कर सकता है और वहां धन भी कमा सकता है. इस माह के दौरान जातकों को कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने की भी संभावना है और भाग्य भी आपका साथ दे सकता है.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के क्षेत्र में धनु राशि के जातकों का यह महीना बेहतर रह सकता है, क्योंकि इस माह तीसरे भाव में शनि बैठे हैं. इसके साथ ही केतु ग्यारहवें भाव में मौजूद है और वहीं मंगल जो कि पांचवें भाव का स्वामी है पांचवें भाव में मौजूद हैं. ग्रहों की यह स्थिति जातकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है.

प्रेम व वैवाहिक

जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह प्रेम और वैवाहिक जीवन में धनु राशि के जातकों को बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि पांचवें भाव में राशि के स्वामी के रूप में बृहस्पति की मौजूद रहेंगे और चंद्र राशि पर अपनी दृष्टि डालेंगे. बता दें कि पांचवां भाव प्रेम का भाव है.

पारिवारिक

महीने के दूसरे भाग में जातकों को सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी क्योंकि शुभ ग्रह के रूप में बृहस्पति आपके पांचवें भाव में बैठा होगा और इसकी दृष्टि आपकी चंद्र राशि पर होगी.

उपाय

  • गुरुवार के दिन दिव्यांगों को भोजन करवाएं.

  • प्रतिदिन 108 बार “ॐ गुरवे नमः” मंत्र का जाप करें.

  • मंगलवार के दिन राहु के लिए हवन-यज्ञ करें.

Next Article

Exit mobile version