June 2023 Dhanu Rashifal: जानिए धनु राशि के जातकों के लिए कैसा होगा जून का महीना, देखें मासिक राशिफल
June 2023 Dhanu Rashifal: जून 2023 माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं धनु राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जून 2023 का मासिक राशिफल
June 2023 Dhanu Rashifal: जून 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जून 2023 का मासिक राशिफल
धनु राशि वालों के जातकों को जितना भी धन प्राप्त होगा वो धीमी गति से मिलेगा न की तेज़ रफ़्तार से. ऐसे में आपके लिए पैसों की बचत करना आसान नहीं होगा. तीसरे भाव में शनि अनुकूल स्थिति में विराजमान है इसलिए इस राशि के लोगों को विदेश से नौकरी के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है जो आपके लिए फलदायी साबित होंगे.
कार्यक्षेत्र
धनु राशि के जातकों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. करियर का कारक ग्रह शनि आपके तीसरे भाव में मौजूद होगा जो इस राशि के जातकों की प्रगति का संकेत दे रहे हैं.
आर्थिक
दूसरे भाव के स्वामी शनि आपके तीसरे भाव में स्थित होंगे जो विकास का भाव है जिसके चलते आप आसानी से धन कमाने में सक्षम होंगे. साथ ही, इस महीने के दौरान जातकों को करियर के संबंध में विदेश जाकर पैसा कमाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
स्वास्थ्य
इस महीने के दौरान धनु राशि के जातक स्वस्थ और फिट रहेंगे क्योंकि शनि आपके तीसरे भाव में विराजमान होंगे. इस भाव में शनि की मौजूदगी आपको दृढ़ संकल्प बनाएगी. साथ ही आपके उत्साह और खुशियों में वृद्धि होगी तथा आप साहस से भरे नज़र आएंगे.
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज़ से, धनु राशि के जातकों के लिए ये महीना भाग्यशाली रहने वाला है क्योंकि राशि के स्वामी के रूप में बृहस्पति आपके पांचवें भाव में बैठे होंगे जो कि प्रेम का भाव है और इनकी दृष्टि आपकी चंद्र राशि पर पड़ रही होगी. इसके अलावा, इस माह के दौरान बृहस्पति की दृष्टि आपके ग्यारहवें भाव पर होगी और इस वजह से आपका रिश्ता फलेगा-फूलेगा.
पारिवारिक
महीने के दूसरे भाग में जातकों को सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी क्योंकि शुभ ग्रह के रूप में बृहस्पति आपके पांचवें भाव में बैठा होगा और इसकी दृष्टि आपकी चंद्र राशि पर होगी.
उपाय
-
गुरुवार के दिन दिव्यांगों को भोजन कराएं.
-
प्रतिदिन 108 बार “ॐ बृहस्पतये नमः” का जाप करें.
-
मंगलवार के दिन राहु के लिए यज्ञ-हवन करें.