May 2023 Dhanu Rashifal: जानिए धनु राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मई का महीना, देखें मासिक राशिफल

May 2023 Dhanu Rashifal: धनु राशि वालों के लिए अध्यात्म, धन वृद्धि, करियर और उन्नति के लिए ये महीना बेहतर रहेगा, शनि के तीसरे घर में होने के कारण जातकों को धन के मामले में सहयोग मिलेगा क्योंकि शनि दूसरे घर का स्वामी है और दूसरा घर धन का होता है.

By Shaurya Punj | April 30, 2023 1:41 PM

May 2023 Dhanu Rashifal: मई 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मई 2023 का मासिक राशिफल

धनु राशि वालों के लिए अध्यात्म, धन वृद्धि, करियर और उन्नति के लिए ये महीना बेहतर रहेगा, शनि के तीसरे घर में होने के कारण जातकों को धन के मामले में सहयोग मिलेगा क्योंकि शनि दूसरे घर का स्वामी है और दूसरा घर धन का होता है.

कार्यक्षेत्र

धनु राशि वालों के करियर के मामले में इस महीने उन्हे अच्छे परिणाम मिलेंगे, करियर का ग्रह शनि तीसरे घर में है और इससे ये साफ होता है की धनु राशि वालों के लिए काफी अच्छे विकास की संभावना है.

आर्थिक

तीसरा घर विकास का घर होता है और दूसरे घर का स्वामी शनि तीसरे घर में है जिसके प्रभाव से जातकों को धन के मामले में अच्छे लाभ होने की संभावना हैं.

स्वास्थ्य

शनि के तीसरे घर में है जिसके प्रभाव से इस महीने वृश्चिक राशि वालों की सेहत अच्छी बनी रहेगी.शनि की दशा से जातकों को मदद मिलेगी और इसके प्रभाव से उनमें ज्यादा दृढ़ संकल्प और ऊर्जा मिलेगी. इसी के साथ जातकों के अंदर काफी उत्साह और खुशी का माहौल बना रहेगा.

प्रेम व वैवाहिक

पांचवां घर प्रेम का होता है और राशि के स्वामी बृहस्पति के पांचवे घर में होने से और मून साइन पर उसकी दृष्टि के प्रभाव से मई के महीने में धनु राशि वालों के लिए प्रेम और शादीशुदा जीवन काफी अनुकूल रहेगा. इसी के साथ बृहस्पति की दृष्टि ग्यारहवें घर पर भी रहेगी जिसके प्रभाव से प्रेम संबंध और बेहतर होने की संभावना है.

पारिवारिक

बृहस्पति पांचवें घर में होगा और उसकी दृष्टि मून साइन पर रहेगी, जिसके प्रभाव से महीने के आधे हिस्से के बाद जातकों को काफी अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं.

उपाय

  • गुरुवार के दिन विकलांग व्यक्तियों को भोजन दान करें

  • प्रतिदिन 108 बार “ऊँ गुरवे नमः” का जाप करें

  • राहु के लिए मंगलवार के दिन हवन-यज्ञ करें

Next Article

Exit mobile version