14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October 2023 Dhanu Rashifal: जानिए धनु राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

October 2023 Dhanu Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

October 2023 Dhanu Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

यह माह आपको पारिवारिक जीवन मिलाजुला फल देगा कोई नया काम सोच समझ कर करे परिवार में उस काम का सलाह अवश्य ले अन्यथा विवाद विवाद बढ़ जायेगा .परिवार में बिना मतलब के मतभेद उत्पन होगा .अपनी वाणी पर नियंत्रण करे परिवार में आपसी भाईचारे बढ़ाये .परिवार के सभी सदस्य को मिलकर रखे .माह के अंत में धार्मिक आयोजन हो सकता है सभी का स्नेह आपके उपर बना रहेगा.माता -पिता का सलाह ले .आर्थिक स्थिती ठीक नहीं रहेगा खर्च पर नियंत्रण करे .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले लोगो के लिए उतम समय है .जितना मेहनत करेगे उतना अधिक फल मिलेगा.ग्राहकों के साथ व्योहार ठीक रखे .नये क्षेत्र में निवेश करने का उतम समय है उसमे सफलता मिलेगी .नौकरी करने वाले के लिए आय में बढ़ोतरी होगी साथ अपने कार्य पर विशेष ध्यान रहेगा .सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा .अपनी सफलता से खुश होकर किसी दुसरे पर हावी नहीं बने .स्थान परिवर्तन का योग रहेगा .इससे लाभ भी होगा जो लोग राजनितिक क्षेत्र में है उनको कई महतवपूर्ण सफलता मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

छात्रो के लिए यह माह थोड़ा परेशानी देगा शिक्षा में कई तरह का वयोधान होगा .पढाई में मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन परिणाम आपके अनुकूल मिलेगा .अपना पूरा समय शिक्षा के उपर रखे तो उतम रहेगा .किसी प्रकार के भ्रम में नहीं रहे .उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रो के लिए कई नये अवसर मिलेगे मन नियंत्रित नहीं होने के परेशानी बनेगी .प्रतियोगिता परीक्षा की जो लोग तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी यह माह करियर को लेकर उतम रहेगा नये नौकरी मिलेगा .जो लोग नौकरी कर रहे है उनको आपार सफलता मिलेगी.

प्रेम जीवन

यह माह प्रेम जीवन में में थोड़ी परेशानी बनेगा राहू आपके प्यार में समस्या खड़ा करेगा जिसे मानसिक परेशानी बनेगी .प्रेमी /प्रेमिका के जीवन में विवाद बनेगा .एक दुसरे पर शक बनेगा जिसे रिश्ते में दुरी बनेगी .एक दुसरे से खुलकर बात करे. अपनी बातो को एक दुसरे को शेयर करे. महीने के शुरुआत में दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगी बाद में खुश्मय रहेगा . एक दुसरे को ज्यादा समय देगे .दोनों यात्रा पर जायेगे भरपुर जीवन का आनंद लेंगे जिसे मन पर्सन्न रहेगा .तथा जीवन साथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा .जो लिविंग रिलेशन में जो लोग रह रहे है उनका थोडा परेशानी बनेगी बाद में उतम होगा .

स्वास्थ्य

यह माह स्वास्थ्य के लिए उतम रहेगा.अगर आप पूरानी बिमारी से जुझ रहे है तो इस माह ठीक होगा .सिरदर्द तथा ब्लैडफप्रेसर की शिकायत बनेगी .स्वास्थ में लापरवाही नहीं करे .डॉक्टर से सलाह ले .

शुभ रंग : गुलाबी

शुभ अंक: 3

उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव का पूजन करे साथ ही गरीब ब्राह्मण को दान करे लाभ होगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें