August 2023 Kanya Rashifal: अगस्त 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अगस्त 2023 का मासिक राशिफल
अगस्त 2023 का मासिक राशिफल के अनुसार, आपके मून साइन में शनि छठे भाव में मौजूद हैं, इसके कारण आपके कारण आपके करियर में सफलता का अनुपात और बढ़ेगा. आप इस वक्त में काम में ज्यादा फोकस रहेंगे, शनि इस वक्त में वक्री अवस्था में रहेंगे और इस कारण जातकों के द्वारा किए जाने वाले कामों में बैकलॉग या देरी की स्थिति हो सकती है.
कार्यक्षेत्र
करियर के लिहाज से कन्या राशि के जातकों के लिए ये महीने करियर के लिहाज से मिले-जुले परिणाम देने वाला हो सकता है. इस राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आठवें भाव में मौजूद हैं. वहीं शुक्र ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं, ये जातकों के लिए करियर के लिहाज से कुछ शुभ संकेत देने वाला है.
आर्थिक
राहु और बृहस्पति एक साथ आठवें भाव में मौजूद हैं, और इसके प्रभाव से कन्या राशि के जातकों को इस महीने ज्यादा खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र प्रेम का ग्रह और ये ग्यारहवें भाव में वक्री अवस्था में मौजूद हैं. वहीं शुक्र 8 अगस्त 2023 को अस्त हो रहे हैं, और फिर ये 18 अगस्त 2023 को दोबारा उदय हो रहे हैं.
स्वास्थ्य
अगस्त राशिफल 2023 के मुताबिक कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस महीने मध्यम रहने की संभावना है. लाभकारी ग्रह बृहस्पति आठवें भाव में स्थित हैं, और इसके कारण जातकों को पाचन संबंधी और सिर दर्द से संबंधित दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इसके अलावा राहु भी बृहस्पति के साथ आठवें भाव में अक्टूबर 2023 तक मौजूद रहेगा.
प्रेम व वैवाहिक जीवन
कन्या राशि के जातकों के लिए प्रेम के लिहाज से ये महीना ज्यादा प्रोत्साहित करने वाले नतीजे नहीं देने वाला है. क्योंकि बृहस्पति आठवें भाव में मौजूद हैं, और नोडल ग्रह राहु दूसरे और केतु आठवें भाव में मौजूद हैं.
पारिवारिक
अगस्त मासिक राशिफल 2023 के मुताबिक कन्या राशि के जातकों को इस महीने परिवार में कुछ उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों में अहंकार की परेशानी के कारण विवाद की स्थिति बढ़ने की संभावना है. इसका कारण होगा बृहस्पति का चौथे भाव के स्वामी के रूप में आठवें भाव में मौजूद होना.
उपाय
-
रोजाना 41 बार ॐ राहवे नम: का जाप करें.
-
रोजाना 41 बार ॐ केतवे नम: का जाप करें.
-
रोजाना दुर्गा चालीसा का जाप करें.