May 2023 Kanya Rashifal: जानिए कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मई का महीना, देखें मासिक राशिफल

May 2023 Kanya Rashifal: कन्या राशि वालों के लिए विश्लेषण करके तर्क के साथ किसी बात को समझने की खूबी काफी उपयोगी साबित होती है.अपनी क्षमता के आधार पर वो अपने जीवन के सभी फैसले सही तरह से लेने में सफल होते हैं.

By Shaurya Punj | April 30, 2023 1:42 PM

May 2023 Kanya Rashifal: मई 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मई 2023 का मासिक राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए विश्लेषण करके तर्क के साथ किसी बात को समझने की खूबी काफी उपयोगी साबित होती है.अपनी क्षमता के आधार पर वो अपने जीवन के सभी फैसले सही तरह से लेने में सफल होते हैं. बिजनेस की बात करें तो इस राशि के सभी जातकों में व्यव्साय करने में और उसे आगे बढ़ाने की काफी उत्सुकता होती है.

कार्यक्षेत्र

शनि के छठे घर में होने से कन्या राशि वाले सभी जातकों को नौकरी के मामले में काफी अनुकूल प्रभाव मिलेंगे.छठवें घर में शनि के होने से सभी जातकों में अपने काम के प्रति काफी उत्साह, प्रतिबद्धता और समर्पण का भाव जगेगा और इसी के माध्यम से वो नई चीजों की पहल के लिए भी प्रेरित होंगे और वहीं ये सभी बातें बिजनेस करने वाले जातकों पर भी लागू हैं.

आर्थिक

बृहस्पति के आंठवें घर में होने के कारण इस महीने जातकों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.मून साइन के मुताबिक आंठवें घर में बृहस्पति के होने के प्रभाव से आप अपनी पैसों की जरुरतों को पूरा करने में असफल रह सकते हैं,और इसी के साथ आपको कई बड़े खर्च का भी सामना करना पड़ सकता है, ये भी संभव है की कई बार आप उन्हें पूरा करने में असमर्थ रहें.

स्वास्थ्य

इस महीने जातकों की सेहत सामान्य रहेगी, क्योंकि शुभ ग्रह बृहस्पति आंठवें घर में है इसके प्रभाव से आपको सिरदर्द और पाचन में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.मून साइन के मुताबिक नोडल ग्रह राहु दूसरे घर में है और केतु आंठवें घर में है, ये आपके लिए थोड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है।जातकों को सिरदर्द और पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती है, लेकिन कोई बड़ी दिक्कत आपके सामने नहीं आएगी।

प्रेम व वैवाहिक जीवन

इस महीने नोडल ग्रह राहु दूसरे और केतु आंठवें घर में हैं, इसके साथ बृहस्पति के आंठवें घर में होने से इस महीने जातकों के लिए अपने प्रेम संबंध ज्यादा उत्साहजनक नहीं रहेंगे।

पारिवारिक

कन्या राशि में जन्म लेने वाले जातकों को परिवार में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और परिवार में कुछ गलतफहमियां भी हो सकती है, संपत्ति को लेकर परिवार में कुछ विवाद होने की भी संभावना है.

उपाय

  • प्रतिदिन 41 बार “O रहवे नमः” का जाप करें

  • प्रतिदिन मां दुर्गा की पूजा करें

  • बुधवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं

  • प्रतिदिन 14 बार “ऊँ बुधाय नमः” का जाप करें

Next Article

Exit mobile version