22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October 2023 Kanya Rashifal: जानिए कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

October 2023 Kanya Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ होने वाला है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. यहां देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

October 2023 Kanya Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ होने वाला है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

सिंह राशि एक उग्र और प्रकृति से पुरुष राशि है.इस राशि के स्वामी सूर्य देव हैं.सिंह राशि ऊर्जावान राशि मानी जाती है.इस राशि के जातक तेजी से और शालीनता के साथ फैसले लेते हैं.ये अपने वादे और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करने वाले हो सकते हैं.सिंह राशि के जातक बहादुर होते हैं और चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हो सकते हैं.

पारिवारिक जीवन

यह माह आपको लिये कष्टकारी रहेगा .परिवार में उथल -पुथल बना रहेगा .परिवार में वात- विवाद बना रहेगा.इस समय अपने गुस्से पर नियंत्रण करे. समय रहते सब ठीक करे .घर के बुजुर्गो का सलाह लेकर काम करे जिसे स्थिति सामान्य होगी.अपने आप को सयम रखे गलत संगत से बचे.अपने को सरल रखे .माह के अंत में यात्रा होगी .माता -पिता के स्वास्थ पर ध्यान दे भाई बहनों के साथ संबंध मधुर नहीं रह पायेगा .माह के अंत सप्ताह में परवर्तन दिखाई देगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापरियो के लिए यह माह उतम रहेगा.व्यापार ठीक चलेगा. अगर नये व्यापार खोलने की सोच है वह पूरी होगी उसका निवेश फायदेमंद रहेगा.कम मेहनत में ज्यादा फायदा होगा .ग्रहों के शुभ स्थिति होने के कारण परिणाम ठीक देगा इसलिए इस समय का भरपुर उपयोग करे .कही दुसरे जगह पर निवेश किये है वह से लाभ मिलेगा जो लोग नौकरी कर रहे है उनको नौकरी परिवर्तन का योग बन रहा है तथा परिवर्तन का समय अनुकूल है .आप बेहतर प्रदर्शन करेगे .अधिकारियो से मिलजुल कर रहे उन्नति होगी .निजी क्षेत्र में जो लोग काम कर रहे है अपने कार्य क्षेत्र में ध्यान दे.सफलता मिलेगी .

शिक्षा तथा करियर

छात्रो के लिए यह माह मिला जुला रहेगा .शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ी परेशानी बनेगी .कड़ी मेहनत करना पड़ेगा फिर भी परिणाम आपके अनुकूल नहीं मिलेगा .आपका मन भ्रामित रहेगा. किसी बड़े का मार्गदर्शन करे उनकी बात को सुने .माह के अंत में कला तथा संगीत के क्षेत्र में रूचि बढेगी . जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह थोडा मायूस होंगे .आपके नयी दिशा मिलेगी .करियर के लिए यह माह ठीक है भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा .अपने कार्य क्षेत्र में पूरा ध्यान रखेगे मेहनत से अनुकूल परिणाम मिलेगा .

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन आपका मिला जुला फल देगा .जो लोग लिविंग रिलेशन में है उनकी मनमुटाव बनी रहेगी.प्रेमी /प्रेमिका के लिए मिला जुला फल रहेगा एक दुसरे को रूठना -मनाना बना रहेगा .एक दुसरे मिलकर बात करे.शादी शुदा लोगो के लिए यह माह मध्य का रहेगा पत्नी के स्वास्थ में परेशानी बनेगी .जिसे एक दुसरे में दुरी बनी रहेगी धर्य रखे स्थिती सामान्य होगी .नये प्रेमी /प्रेमिका एक दुसरे बेहतर स्थिती में रहेगे .अपने आप पर नियंत्रण रखे .

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिए यह माह ठीक रहेगा .जॉइंट पेन तथा हड्डी सम्बंधित समस्या रहेगी. जिनको पहले से पूराना रोग है वह अपना चेकअप करा ले तथा डॉक्टर से सलाह ले.सुबह में तजि हवा में सास ले तथा वयोयाम करे लाभ मिलेगा .

शुभ रंग : मैरून

शुभ अंक : 6

उपाय : प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा मंगलवार को मसुरदाल का दान करे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें