17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Kark Rashifal June 2022: जून माह का कर्क राशिफल, विधार्थियों को पढाई में कम मन लगेगा

Monthly Kark Rashifal June 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि जून महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. संजीत कुमार मिश्रा जी ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किया है.

Monthly Kark Rashifal June 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि जून महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.संजीत कुमार मिश्रा जी ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किया है.

पारिवारिक जीवन

परिवार में कुछ विशेष कार्य होंगे ,जिसमे पूरा परिवार व्यस्त रहेगे नये कार्य में ज्यादा लोगो को नहीं बुलाये परेशानी होगी घर में खुशी का माहौल रहेगा भाई बहन के रिश्ते मधुर होगा ,भाई अगर नौकरी कर रहे है तो प्रमोशन हो सकता है ,पुराने बातो को लेकर थोड़ा नोकझोक होगा पारिवारिक रिश्ता मजबूत रखे , सबको मिलाकर रहे .

व्यापार एवं नौकरी

आर्थिक दृष्टी से थोरा कमजोर रहेगा, परिश्रम करेगे लेकिन परिणाम आपके मन अनुसार नहीं होगा ,कई ऐसे व्यापार होगे जिसमे आपको हानि होगी ,माह के मध्य के बाद जबरदस्त सफलता मिलेगी .कई नये तरह से पैसे के स्त्रोत मिलेंगे .जो लोग नौकरी कर रहे है उनको नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग बनेगा.वरिष्ठ अधिकारी के साथ तालमेल ठीक नहीं रहेगा आपके साथ जिमेदारी ज्यादा रहेगा .

शिक्षा और करियर

विधार्थियों को पढाई में कम मन लगेगा आलस ज्यादा रहेगा ,उच्च शिक्षा कर रहे है जो टेक्नीकल की पढाई या होटल मैनेजमेंट की तैयारी कर रहे है उनको लाभ मिलेगा ,जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है इस बार कही काम करने का अवसर मिलेगा ,नौकरी पेशा वाले लोगो का यह माह फायदेमंद रहेगा ,आपके काम की प्रशंसा होगी जिसे अधिकारी खुश रहेंगे.

प्रेम जीवन

इस महीने आपके रिश्ते में थोडा समस्या आएगा ,अपने प्रमी के साथ गलतफहमिया के कारण टकराव होगी ,जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनका रिश्ता और मजबूत होगा .पत्नी से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है या उपहार मिल सकता है ,जो लोग कुवारे है उनके लिए नए रिश्ते तो बहुत आयेगे पर असमंजस के कारण रिलेशन नहीं हो पाएगा

स्वास्थ्य

यह महीना स्वास्थ के लिए ठीक रहेगा ,गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या रहेगी.समय पर भोजन करे परिवार में बुजुर्गो का स्वास्थ ठीक रहेगा. पत्नी का स्वास्थ से परेशानी होगी.पौष्टिक आहार लीजिये घर से बाहर किसी काम से निकल रहे है तो पानी का बोतल साथ में जरूर रखे .

शुभ अंक : 9

शुभ कलर : स्लेटी

उपाय

भगवान शिव का अभिषेक करें तथा सोमवार को चावल दान करे .

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 / 9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें