March 2023 Kark Rashifal: मार्च 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के तीसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल
कर्क राशि चक्र की चौथी राशि है और इसके स्वामी चंद्रमा हैं. इस राशि में जन्मे जातक अच्छे विचारक होते हैं. इनमें ऊंचा सोचने की शक्ति पाई जाती है. यात्रा करना इन्हें बहुत पसंद होता है. स्वभाव की बात करें तो ये लोग आज़ाद ख़्याल वाले होते हैं.
कार्यक्षेत्र
इस माह आपको अपने व्यापारिक संबंधो पर ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा परिणाम आपके अनुकूल नही रहेंगे. यदि पैसो को कही निवेश किया हुआ है तो वहां से लाभ प्राप्त होगा लेकिन उसकी अपेक्षा खर्चे भी बढ़ जाएंगे. रुका हुआ पैसा भी वापस आ सकता है. नौकरी करते है तो बॉस आपके काम से खुश दिखाई देंगे और माह के तीसरे सप्ताह में कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. यदि आपने इस प्रोजेक्ट पर सही से काम किया तो यह आपके भविष्य की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा. सरकारी अधिकारी अपने लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.
आर्थिक
इस मिथुन राशि के जातकों को महीने की शुरुआत के दौरान उच्च खर्चों के रूप में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मंगल की स्थिति अनुकूल नहीं है. आपकी चंद्र राशि के संबंध में पहले घर में मंगल आपको अवांछित प्रतिबद्धताओं के कारण अधिक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य
पैरो में सूजन की समस्या रह सकती है. माह के दूसरे सप्ताह में इस समस्या से ज्यादा परेशान रहेंगे. यदि शारीरिक काम ज्यादा करते है तो अपने स्वास्थ्य का मुख्यतया ध्यान रखें अन्यथा चोट लग सकती है. बवासीर के रोगी डॉक्टर के संपर्क में रहे.
प्रेम व वैवाहिक
यह माह प्रेम जीवन के लिए थोड़ा संवेदनशील रहेगा. यदि आप किसी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहते है तो उनके साथ बनाकर रखे अन्यथा किसी बात को लेकर कलेश होने की संभावना है. वे आपसे कुछ बातो को लेकर निराश रह सकते है इसलिये उन्हें खुश रखने का प्रयास करे.
पारिवारिक
यदि घर की आर्थिक स्थिति खराब चल रही हैं और आप पूरी मेहनत भी कर रहे हैं तो किसी की नज़र आपके ऊपर लगी हुई हैं. इससे बचने के लिए या तो ज्योतिषीय सहारा ले या फिर कोई उपाय करे. इस माह आप अपने शत्रुओं से भी बचकर रहे और उनके साथ किसी तरह के झगड़े या विवाद में पड़ने से बचे.
उपाय
108 बार दैनिक “ओम बुधाय नमः” जप करें.
प्रतिदिन विष्णु सहस्रनामका जप करें.