12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October 2023 Kark Rashifal: जानिए कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

October 2023 Kark Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज होने वाला है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह राशिफल जानने के लिए देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

October 2023 Kark Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

यह माह परिवार के उतम रहेगा. घरवाले आपसे खुश रहेगे . परिवार में खुशी रहेगी .सब मिलकर रहेगे.आपको परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा. रिश्तेदार भी आपसे प्रसन्न रहेगे .बड़ो का का सम्मान करे साथ ही माता-पिता के साथ संबंध ठीक रखे उनके बात पर ध्यान दे किसी भी कार्य में उनका सलाह लेकर कार्य करे लाभ होगा .किसी भी प्रकार के लोभ में नहीं आये .भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा .किसी धार्मिक यात्रा हो सकता है .माह के अंत में थोड़ी चंचलता स्वभाव के कारण किसी से बहस हो जाएगी .

व्यापार तथा नौकरी

यह माह व्यापारी के लिए आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी .जीवन में कुछ नया होगा . पूराना रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा . नये व्यापार का रास्ता खुलेगा .तथा पुराने व्यापार में विस्तार होगा जो लोग विदेशी मार्केटिंग का काम कर रहे है उनके लिए उतम समय है लेकिन खर्चे बढ़ जायेगे जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए कुछ नया होगा ,अपनी प्रदर्शन बेहतरीन करेगे .पुराने रुके हुए कार्य पूरा होगा .आपके सहयोगी के पूरा सहयोग मिलेगा जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक होगी .नये नौकरी की तैयारी करे सफलता मिलेगी .

शिक्षा तथा करियर

यह माह विधार्थियों के लिए मध्य का रहेगा .परिवार के सहयोग से आपका शिक्षा उच्च का रहेगा .शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेगे .अपनी प्रोजेक्ट पर पूरा ध्यान दे सफलता मिलेगी .आपके शिक्षा उत्तम रहेगा .जो लोग डाक्टर या पुलिस की तैयारी कर रहे है उनके लिए उतम रहेगा .करियर के लेकर इस माह परेशान होने के लिए जरुरत नहीं है .जो लोग नये नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा .लेकिन काम करने के पहले सोच समझ कर कार्य करे .करियर का उन्नति करने का उतम समय है .

प्रेम जीवन

यह माह प्रेम जीवन साधारण ही रहेगा . प्रेमी /प्रेमिका के लिए रिश्ते में अनबन बना रहेगा .एक दुसरे पर शक बनेगा जिससे रिश्ते में दुरी बनते जाएगी जिसके कारण एक दुसरे के रोमांस में कमी बनेगी.एक दुसरे से बात करे अपनी लापरवाही को दुर करे .नये दोस्त बनेगे .दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानी बनेगी अपनी वाणी पर नियंत्रण करे अपनी गलतफहमी को दुर करे .पत्नी के साथ मिलकर बात करे तथा साथ में बैठकर खाना खाए रिश्ते में मिठास होगी .

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य को लेकर यह माह मौसमी बुखार ,खासी ,सर्दी हो सकता है .माह के मध्य में पेट सम्बंधित समस्या परेशान करेगा .अगर कोई पूरानी बिमारी है तो डॉक्टर से दिखा ले .खाने में परहेज करे ज्यादा मसाला की बनी हुई समान से परहेज करे .

शुभ रंग : संतरी

शुभ अंक 4

उपाय : भगवान शिव का पूजन करे तथा भगवान विष्णु का पूजन करे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें