September 2023 Kark Rashifal: जानिए कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा होगा सितंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

September 2023 Kark Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. जानें सितंबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | September 1, 2023 5:03 PM
an image

September 2023 Kark Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए सितंबर 2023 का मासिक राशिफल

कर्क जल तत्व की राशि है जो प्रकृति से स्त्री राशि है. कर्क राशि के जातक बुद्धिमानी होते हैं. इस राशि के तहत पैदा हुए जातकों को घूमने-फिरने का बड़ा शौक होता है. ये लोग जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचते हैं और सोच-समझकर सही फैसला लेते हैं. ये कठिन से कठिन कार्यों को सरलता से कर देते हैं. इनकी कल्पना शक्ति और स्मरण शक्ति बहुत तीव्र होती है. इस राशि के लोग अपनी क्षमताओं और कौशलों का विकास करने में माहिर होते हैं.

कार्यक्षेत्र

सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, करियर के क्षेत्र में जातक को काम के दबाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस माह बृहस्पति चंद्र राशि दसवें भाव में बैठे हैं.

आर्थिक

सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, आर्थिक जीवन में जातक को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस माह आठवें भाव में शनि, दसवें भाव में बृहस्पति और राहु की प्रतिकूल स्थिति बन रही है.

स्वास्थ्य

सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह चौथे भाव में केतु की मौजूदगी के कारण जातक को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुख सुविधाओं की कमी महसूस हो सकती है.

प्रेम व वैवाहिक

सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, प्रेम और वैवाहिक जीवन में कर्क राशि के जातकों को उतार- चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस माह शनि सातवें भाव के स्वामी के रूप में आठवें भाव में प्रतिकूल स्थिति में मौजूद हैं और बृहस्पति दसवें भाव में बैठे हैं.

पारिवारिक

सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह आठवें भाव में शनि की प्रतिकूल स्थिति में मौजूद है, जिसके कारण कर्क राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में अशांति का वातावरण बना रह सकता है. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य की कमी महसूस हो सकती है.

उपाय

रोजाना 20 बार “ॐ चंद्राय नमः” मंत्र का जाप करें.

सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.

सोमवार का व्रत करें.

Exit mobile version