Kumbh Monthly Rashifal: जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा होगा जुलाई का महीना,  देखें मासिक राशिफल

Kumbh Monthly Rashifal July 2023: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है.साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए जुलाई 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | July 1, 2023 7:50 AM

Kumbh Monthly Rashifal July 2023: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जुलाई 2023  का मासिक राशिफल

जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों को इस महीने करियर, आर्थिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्रों में मिले जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. खासतौर से करियर व स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत हो सकती है, क्योंकि इस माह इन क्षेत्र में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.

कार्यक्षेत्र

जुलाई 2023 का मासिक राशिफल के अनुसार, करियर के क्षेत्र में कुंभ राशि के जातकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस माह शनि जो कि करियर का ग्रह है वह अपनी ही राशि में पहले भाव में मौजूद है. जिसके परिणामस्वरूप करियर के लिहाज से यह समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. वहीं आगे इस माह बृहस्पति तीसरे भाव में प्रतिकूल स्थिति में हैं.

आर्थिक

जुलाई 2023 का मासिक राशिफल के अनुसार, आर्थिक जीवन के क्षेत्र में कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि इस माह केतु और शनि प्रतिकूल स्थिति में मौजूद हैं.

स्वास्थ्य

जुलाई 2023 का मासिक राशिफल के अनुसार, स्वास्थ्य के मामले में यह माह आपके लिए औसत हो सकता है. महीने के पहले भाग में शनि पहले भाव में बैठे हैं, जिसके परिणामस्वरूप जातक को तनाव, बेचैनी, चिंता, नींद न आने और इसके अलावा पीठ में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको मेडिटेशन और योग करने की सलाह दी जाती है, इससे आप फीट महसूस कर सकते हैं.

प्रेम व वैवाहिक

जुलाई 2023 का मासिक राशिफल के अनुसार, प्रेम और वैवाहिक जीवन के मामले में कुंभ राशि के जातकों के लिए यह माह उनके पक्ष में होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि मुख्य ग्रह शनि पहले भाव में हैं और ऐसे में रिश्ते में अशांति पैदा हो सकती है. इसके साथ ही जो जातक शादीशुदा नहीं है और अपने पार्टनर की तलाश में हैं उन्हें शादी में देरी का सामना करना पड़ सकता है, वहीं जो लोग पहले से ही शादीशुदा है उन्हें वैवाहिक जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पारिवारिक

जुलाई 2023 मासिक राशिफल के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों का इस माह पारिवारिक जीवन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस माह शनि अपनी ही राशि में मौजूद है, जिसके परिणामस्वरूप परिवार के सदस्यों के बीच आकर्षण की कमी महसूस हो सकती है.

उपाय

  • प्रतिदिन शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करें.

  • हर दिन 108 बार “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का जाप करें.

  • मंगलवार के दिन लाल पुष्प से हनुमान जी की पूजा करें.

Next Article

Exit mobile version