May 2023 Kumbh Rashifal: जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मई का महीना, देखें मासिक राशिफल
May 2023 Kumbh Rashifal: कुंभ राशि वालों को अपनी सेहत और करियर दोनों पर ही अधिक ध्यान देने की जरुरत हो सकती है, क्योंकि उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.शनि इस महीने अपनी ही राशि में स्थित है जिसके प्रभाव से प्रमुख ग्रहों की दशा ज्यादा बेहतर नहीं होगी.
May 2023 Kumbh Rashifal: मई 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मई 2023 का मासिक राशिफल
कुंभ राशि वालों को अपनी सेहत और करियर दोनों पर ही अधिक ध्यान देने की जरुरत हो सकती है, क्योंकि उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.शनि इस महीने अपनी ही राशि में स्थित है जिसके प्रभाव से प्रमुख ग्रहों की दशा ज्यादा बेहतर नहीं होगी.
कार्यक्षेत्र
कुंभ राशि के जातकों के लिए ये महीने करियर के लिहाज से बड़े बदलाव लेकर आने वाला है.करियर का ग्रह शनि अपनी ही राशि में पहले घर में है और इससे जातकों के लिए करियर में चुनौतियां और बढ़ेंगी.इस महीने बृहस्पति का तीसरे घर में होना आपके लिए अनुकूल नहीं होगा.
आर्थिक
कुंभ राशि वालों के लिए आर्थिक तौर पर ये महीना काफी कठिन रह सकता है,शनि और केतु की प्रतिकूल दशा के कारण जातकों को धन लाभ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य
इस महीने सेहत के लिहाज से कुंभ राशि वालों के लिए ये महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा.महीने के पहले हिस्से में शनि पहले घर में है, जिसके प्रभाव से आपको पीठ या कमर से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.आपको किसी तरह की चिंता और बेचैनी का भी सामना करना पड़ सकता है.
प्रेम व वैवाहिक
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए प्रेम संबंध और शादीशुदा जीवन के मामले में ये महीना ज्यादा बेहतर साबित नहीं होगा.एक प्रमुख ग्रह शनि के पहले घर में होने के कारण अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.जो जातक अपनी शादी की योजना बना रहे हैं, उनकी भी योजना आगे टलने की संभावना है.
पारिवारिक
परिवार के तौर पर बात करें तो इस महीने कुंभ राशि वालों के लिए काफी चुनौतियां होंगी, शनि की अपनी राशि में होने के कारण परिवार में एक दूसरे के प्रति जुड़ाव में कमी आने की संभावना है.
उपाय
-
प्रत्येक शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करना लाभकारी होगा
-
प्रतिदिन 108 बार ऊँ नमो नारायण का जाप करें
-
मंगलवार के दिन लाल फूल से हनुमान जी की पूजा करें