25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

November 2023 Kumbh Rashifal: जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा होगा नवंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

November 2023 Kumbh Rashifal: नवंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए नवंबर 2023 का मासिक राशिफल

November 2023 Kumbh Rashifal:  नवंबर 2023 का प्रारंभ हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए नवंबर 2023  का मासिक राशिफल

  कुंभ मासिक राशिफल- इस माह अचानक बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होने की स्थिति बनेगी.हर कार्य में सफलता मिलेगी.बड़ी बहन और भाई की मदद से नयी योजना बनाने में सफल होंगे.व्यापार में धन लाभ मनमुताबिक रहेगा.संतान से खुशी का समाचार मिलेगा. सहकर्मी से मदद प्राप्त होगी.घरेलू कार्य करते समय सावधानी बरतें,चोट लग सकती है.आप नए विकास की दिशा में विचार कर सकते है.नई पहचान बढ़ने की संभावना है.नौकरीपेशा लोगों के मन में भी लगातार नौकरी बदलने का विचार होगा और उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं.आप प्रतिस्पर्धा का सामना करेंगे लेकिन अगर काम के प्रति समर्पण है,तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.किसी प्रियजन से मुलाकात या बातचीत की संभावना होगी और आपके बीच काफी आकर्षण होगा लेकिन अपनी वाणी और व्यवहार में उतावलापन न आने दें.नए रिश्तों की शुरूआत या प्रेम निवेदन के लिए बाद का चरण बेहतर है.अपनी वाणी के प्रभाव से आप विपरित लिंगीय पात्रों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे।हालांकि, पारिवारिक संबंधों का तनाव अंतिम दिनों में परेशान कर सकता है.आप शारीरिक रूप से जीवंत और स्फूर्तिवान महसूस करेंगे और आपमें शक्ति का संचार होगा.इस कारण आप तेजी से काम करेंगे.हालांकि,अनावश्यक या लापरवाहीपूर्ण जल्दबाजी न करें अन्यथा चोट लग सकती है.अभी गर्मी, रक्त परिसंचरण की शिकायत या आंखों में सूजन की अधिक संभावना होगी.माह के मध्य में दांत दर्द या मुंह से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.हर कुछ आपके नियंत्रण में नहीं हो सकता.शॉर्टकट से खुद को दूर रखें.

उपाय: इस माह यदि आपको धन लाभ की अभिलाषा है तो शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं.


शुभ अंक
6
शुभ रंग:- हरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें