March 2023 Makar Rashifal: जानिए मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मार्च का महीना, देखें मासिक राशिफल

March 2023 Makar Rashifal: मार्च 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | February 28, 2023 5:33 AM

March 2023 Makar Rashifal: मार्च 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के तीसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

मार्च मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, चौथे भाव में राहु की उपस्थिति के कारण स्वास्थ्य मामले में थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. इस माह आपको पेट से संबंधित समस्या हो सकती है. दशम भाव में केतु की उपस्थिति इन जातकों को आध्यात्मिक गतिविधियों से संबंधित यात्रा पर जाने के लिए प्रेरित कर सकती है.

कार्यक्षेत्र

मकर मासिक राशिफल 2023 के अनुसार आपको इस महीने सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे. शनि आपकी चंद्र राशि से तीसरे भाव में और केतु दसवें भाव में मौजूद होगा. महीने के अंत में शनि आपके तीसरे भाव में सूर्य और बुध के साथ स्थित होगा और इस वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो महीने के तीसरे भाग की तुलना में महीने का पहला भाग ज़्यादा फलदायी रहने वाला है.

आर्थिक

वित्तीय मामले में जातक को इस महीने खर्च और लाभ दोनों परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. शनि दूसरे भाव में होने के कारण अच्छी खासी कमाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बृहस्पति तीसरे भाव में है जिस कारण जातक फालतू खर्च कर सकता है. यात्रा के दौरान इन जातकों को धन की हानि होने की संभावना है.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के अनुसार यह माह आपके लिए अच्छा नही है और कोई दुर्घटना हो सकती है. कम से कम इस माह बिजली की चीजों में सावधानी बरते और उनसे दूरी बनाकर रखे. यदि अस्थमा के रोगी है तो हमेशा इनहेलर अपने साथ रखे अन्यथा बात बिगड़ सकती है.

प्रेम व वैवाहिक

यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में तो इस माह घर के किसी अपने से इस बात को साँझा कर सकते है. उनके द्वारा आपकी सहायता भी की जाएगी और दोनों के बीच रिश्ते में मजबूती आएगी. सिंगल लोगों को जीवनसाथी मिलेगा और आप उन्हें पाकर बहुत खुश दिखाई देंगे.

पारिवारिक

रिश्तो को लेकर सतर्क रहे क्योंकि घर के सदस्य की किसी बात को लेकर आप बेवजह से संवेदनशील रवैया अपना सकते हैं जिससे रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी. बात खुलकर करेंगे तो उसका ज्यादा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. माता-पिता में से किसी एक का स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता हैं, ऐसे में उन्हें बाहर जाने देने से बचे.

उपाय

  • “ऊँ नमः शिवाय” का प्रतिदिन 108 बार जाप करें

  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का जाप करें

Next Article

Exit mobile version