May 2023 Makar Rashifal: जानिए मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मई का महीना, देखें मासिक राशिफल

May 2023 Makar Rashifal: मकर राशि के लोग काफी रचनात्मक होते हैं और उनकी घूमने-फिरने में काफी अधिक रुचि होती है, साथ ही इनके विदेश में अच्छा प्रदर्शन करने की काफी संभावना होती है.

By Shaurya Punj | April 30, 2023 1:41 PM

May 2023 Makar Rashifal: मई 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मई 2023 का मासिक राशिफल

मकर राशि के लोग काफी रचनात्मक होते हैं और उनकी घूमने-फिरने में काफी अधिक रुचि होती है, साथ ही इनके विदेश में अच्छा प्रदर्शन करने की काफी संभावना होती है.

कार्यक्षेत्र

मकर राशि वाले जातकों के लिए इस महीने में करियर के लिहाज से मिले-जुले नतीजे मिलने की संभावना है.आपको अच्छे और बुरे दोनों नतीजे मिल सकते हैं.शनि दूसरे घर में होगा और केतु दसवें घर में होगा, शनि के दूसरे घर में होने से ये दिखता है, की ये शनि की साढ़े साती के आखिरी ढाई साल हैं.

आर्थिक

मकर राशि वालों जातकों को इस महीने धन लाभ और धन खर्च दोनो का ही सामना करना पड़ सकता है।दूसरे घर में शनि के होने के कारण आपको धन कमाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आसानी से धन कमाने में परेशानी होने की संभावना है.

स्वास्थ्य

अगर बात करें मकर राशि वाले जातकों की सेहत के बारे में तो मून साइन में शनि दूसरे घर में स्थित है जिसके प्रभाव से जातकों को सेहत से जुड़ी हुई कोई बड़ी परेशानी होने की संभावना नहीं हैं.

प्रेम व वैवाहिक

इस महीने मकर राशि वाले जातकों का अपने प्रेम संबंधों में कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है, विवाद के कारण अलग होने की भी संभावना है.जो लोग पहले से प्रेम संबंध में हैं उनके लिए ये महीना थोडा भारी साबित हो सकता है, संभावनाएं हैं की आपको थोड़ा बोझ महसूस हो इसी कारण हो सकता है की आपका प्रेम संबंध इस महीने बेहतर ना चले.आपकी अपने साथी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है.

पारिवारिक

इस महीने जातकों को परिवार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, राहु और बृहस्पति के एक साथ चौथे घर में होने से इस महीने में ज्यादातर ग्रह दशा अनुकूल नहीं होगी.

उपाय

  • प्रतिदिन 108 बार ऊँ नमः शिवाय का पाठ करें

  • प्रतिदिन 21 बार ऊँ हनुमते नमः का जाप करे

  • शनिवार को विकलांग और भिखारियों को भोजन दान करें

Next Article

Exit mobile version