Loading election data...

July 2023 Mesh Rashifal: जानिए मेष राशि के जातकों के लिए कैसा होगा जुलाई का महीना, देखें मासिक राशिफल

July 2023 Singh Rashifal: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए जुलाई 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | July 1, 2023 7:55 AM

July 2023 Mesh Rashifal: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जुलाई 2023 का मासिक राशिफल छाया ग्रह राहु पहले भाव में और केतु सातवें भाव में बैठे हैं और राहु-केतु की ये स्थिति इस महीने के दौरान जातकों के लिए अनुकूल नहीं है. पहले भाव में बृहस्पति की स्थिति के चलते इस राशि के जातकों को तनाव व चिंता परेशान कर सकती है और इसका असर स्वास्थ्य पर भी साफ दिखाई दे सकता है.

आर्थिक

राहु आपके पहले भाव में बृहस्पति के साथ विराजमान होंगे और केतु सातवें भाव में होंगे. इस वजह से जातकों के खर्चें बढ़ सकते हैं. साथ ही, आपको बच्चों के स्वास्थ्य पर भी धन खर्च करना पड़ सकता है. इसके परिणामस्वरूप आप धन की बचत करने में सक्षम नहीं होंगे.

स्वास्थ्य

जातकों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की विशेष जरूरत है क्योंकि इस दौरान राहु और बृहस्पति की युति लग्न भाव में हो रही होगी जबकि केतु सातवें भाव में मौजूद होंगे. जितना हो सके तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करें. ऐसे में आपको ध्यान और योग करने की सलाह दी जाती है.

प्रेम व वैवाहिक

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, राहु के पहले व केतु के सातवें भाव में स्थित होने की वजह से रिश्तों में भी समस्याएं आ सकती है. इस अवधि के दौरान राहु-केतु इन जातकों की परीक्षा ले सकते हैं.

पारिवारिक

जुलाई मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, पारिवारिक दृष्टिकोण से मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना सामान्य रहने वाला है. इस माह आपके पहले भाव में राहु व सातवें भाव में केतु के स्थित होने के कारण परिवार में समस्याएं और संपत्ति से जुड़े विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. साथ ही, बृहस्पति भी आपके पहले/लग्न भाव में उपस्थित होंगे. ऐसे में ग्रहों की युति की वजह से परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद हो सकते हैं.

जुलाई 2023 में मेष राशि वाले करें ये उपाय

राहु-केतु के लिए मंगलवार को हवन करें.
शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन करें.
हर शनिवार को 17 बार “ऊँ मन्दाय नमः” का जाप करें.

Next Article

Exit mobile version