June 2023 Mithun Rashifal: जानिए मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा जून का महीना, देखें मासिक राशिफल

June 2023 Mithun Rashifal: जून 2023 माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जून 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | May 31, 2023 12:24 PM

June 2023 Mithun Rashifal: जून 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जून 2023 का मासिक राशिफल

बृहस्पति आपके ग्याहरवें भाव में बैठे हैं, फलस्वरूप इस राशि के जातक पर्याप्त धन कमाने में सक्षम होंगे. इसके अलावा, राहु की ग्यारहवें भाव में मौजूदगी से जातकों को अचानक से धन लाभ होगा. लेकिन जातकों को काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मंगल आपके दूसरे भाव में स्थित होगा.

कार्यक्षेत्र

लग्न भाव का स्वामी बुध आपके पहले/लग्न भाव में स्थित होंगे जिसके परिणामस्वरूप इन जातकों को शिक्षा और वित्त के क्षेत्र में प्रगति देखने को मिल सकती है.

आर्थिक

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए इस महीने बड़े खर्चों के रुप में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.मून साइन के मुताबिक मंगल दूसरे घर में है जिसके प्रभाव से आपको अपने पुराने वादों के कारण कई खर्चे करने पड़ सकते हैं.पांचवे घर में केतु के होने से इस राशि के जातक अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए धन खर्च करने के लिए सक्षम बनाता है.

स्वास्थ्य

छठे भाव के स्वामी मंगल के दूसरे भाव में बैठे होने के कारण जुखाम से जुड़ी समस्याएं चिंता का कारण बन सकती है. मंगल की स्थिति की वजह से जातकों को धन और प्रेम संबंधित मामलों में भी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है.

प्रेम व वैवाहिक

प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, मिथुन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे क्योंकि बृहस्पति राहु के साथ ग्यारहवें भाव में स्थित होगा. ऐसे में, इस राशि के लोगों को प्रेम में सफलता मिल सकती है. इसलिए इस अवधि के दौरान आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ बेहतर होगी जिसके फलस्वरूप आपका रिश्ता भी मज़बूत होगा.

पारिवारिक

मिथुन राशिवालों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा क्योंकि बृहस्पति, राहु और बुध की शुभ युति हो रही होगी. बृहस्पति का गोचर आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में होगा जिसके परिणामस्वरूप परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. साथ ही, सदस्यों के बीच बेहतरीन आपसी समझ देखने को मिलेगी.

उपाय

  • प्रतिदिन “ॐ नमो नारायणा” का 41 बार जाप करें.

  • रोज़ाना 11 बार “ॐ बुधाय नमः” का जाप करें.

  • शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.

Next Article

Exit mobile version