11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

November 2023 Mithun Rashifal: जानिए मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा नवंबर का महीना,  देखें मासिक राशिफल

November 2023 Mithun Rashifal: नवंबर 2023 का प्रारंभ हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसे जानने के लिए पढ़ें नवंबर 2023 का मासिक राशिफल

November 2023 Mithun Rashifal:  नवंबर 2023 का प्रारंभ हो गया है. साल के ग्यारहवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए नवंबर 2023  का मासिक राशिफल

मिथुन मासिक राशिफल- इस महीने कार्य के दौरान कई बार आपके लिए विपरीत स्थितियां बनेंगी.आत्मविश्वास बनाये रखें. व्यापार में हानि हो सकती है.सर्तक रह कर हर फैसला लें.आपके विचारों के प्रति असहमति प्रकट हो सकती है.अपने फैसले किसी पर थोपने से बचें.मित्र से भेंट प्राप्त होगा.व्यावसायिक मामलों की बात करें तो आपको लाभ होने की संभावना है.साझेदारी के कामकाज में कुछ बदलाव हो सकते हैं.नए समझौते करने में कोई बाधा है, तो अब वह दूर हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों पर कामका भार रहेगा.आप नई नौकरी पर भी विचार करेंगे. आपका प्रेम संबंध मध्यम गति से चलेगा.आपसी रिश्ते में कहीं न कहीं कुछ कमी भी महसूस हो सकती है.शुरुआती चरणों में, विशेष रूप से जो लोग संबंधों में नहीं हैं, उनकी किसी के साथ निकटता बढ़ सकती है.आप परिवार या दोस्तों के संपर्क में अधिक रहेंगे.आपके बीच काफी निकटता होगी और प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने या दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए आप सक्रिय होंगे.आपको थोड़ी मानसिक परेशानी रहेगी.अत्यधिक काम के बोझ के कारण थकान और सुस्ती भी होगी. महीने के अंतिम दिनों में अनिद्रा और बेचैनी ज्यादा रहने की संभावना है.जिन लोगों को पहले से ही शारीरिक कमजोरी और हड्डी की शिकायत है,उन्हें अब सतर्क रहने की जरूरत है.अपनों पर जाने-अनजाने बिना सोचे-समझे आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं,जिसका नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है.

उपाय: इस महीने विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं.

लकी नंबर :- 7  

लकी कलर :- मैरून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें