19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Masik Mithun Rashifal October 2022: अक्टूबर माह का मिथुन राशिफल, स्वास्थ्य कुल मिलाकर बेहतर रहेगा

Masik Mithun Rashifal October 2022: साल का दसवां महीना आपके और आपके परिवार के लिए कैसा रहेगा, आपका व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा. आपकी कुंडली में कौन से योग बनेंगे. यहां देखें मिथुन राशि का अक्टूबर महीने का राशिफल

मिथुन-इस महीने अचानक कोई घटना घटित हो सकती है.रिस्क लेने की स्थिति उत्पन्न होगी.आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.घरेलू कार्यों की अधिकता रहेगी.नये अवसर प्राप्त होंगे.आपकी कोशिश घर को नये रूप देने की होगी.अच्छी प्रगति करने में सक्षम होंगे. विशेष रूप से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वालों का उच्चाधिकारियों के साथ बहुत अच्छा संबंध रहेगा हालांकि,साझेदारी के कामकाज अब धीमी गति से आगे बढ़ेंगे और नए समझौते या बातचीत में विलंब और अनिश्चितता हो सकती है.

Masik Mithun Rashifal October 2022: कोई भी कदम संभल कर उठाएं

कोई भी कदम संभल कर उठाएं.नौकरीपेशा लोग हाथ में आए कार्यों को पूरा कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे.माह के मध्य में रिश्तों में कोई खास परेशानी नहीं होगी,लेकिन अपने बीच ज्यादा घनिष्ठता की उम्मीद न रखें.कुल मिलाकर संबंध सामान्य रहेंगे.

Masik Mithun Rashifal October 2022: वर्चस्व की भावना दूरी बढ़ा सकती है

प्रियजनों पर वर्चस्व की भावना दूरी बढ़ा सकती है,इसलिए ऐसी भावनाओं से बचें.अंतिम दो दिनों में विपरीत लिंगीय पात्रों के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा.आपका स्वास्थ्य कुल मिलाकर बेहतर रहेगा.आप बेहतरीन भोजन का आनंद ले पाएंगे लेकिन भोजन की अतिश्योक्ति से बचें क्योंकि अभी आपको चटपटे स्वाद की इच्छा होगी.

लकी नंबर:-1

लकी कलर:-गुलाबी

Masik Mithun Rashifal October 2022: उपाय

सिंदूर से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं.इससे नकारात्मक शक्ति का घर में प्रवेश नहीं होता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें