फरवरी का माह शुरू होने वाला है. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जानना चाहेंगे. अपने भविष्य को लेकर आपके मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. दिसंबर माह आपके लिए क्या शुभ व अशुभ संकेत लेकर आया हैं, वह भी आप जानना चाहते होंगे. ऐसे में प्रभात खबर आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं, ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते है आपके राशि के अनुसार दिसंबर महीना कैसा रहेगा…
मेष
आज का दिन आपके लिए बहुत ही अनुकूल है. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. काम में देरी से लाभ की मात्रा सीमित होगी. आर्थिक मामलों को गंभीरता से लें. नौकरी और व्यावसायिक स्थान पर वातावरण अनुकूल रहेगा. आज आप अपने ऑफिस या परिवार के सदस्यों के लिए भी भाग्यशाली साबित होने वाले हैं. इस अवसर का लाभ उठाएं और दूसरों की मदद करें. वह आपको इस मदद के लिए ढेर सारी आशीषें देंगे. हर कदम सावधानी से उठाने की जरूरत है. जोखिम भरी गतिविधियों से दूर रहें. लेनदेन के मामले में शुल्क लिया जा सकता है. आंतरिक ऊर्जा को बाहर निकालने का प्रयास करें.
वृषभ
वृषभ राशि के लिए फरवरी का महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है. आपको इस महीने आपको अपने करिअर-कारोबार में कई बार उतार-चढ़ाव को देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में व्यवसाय या फिर किसी योजना में सोच-समझकर ही धन निवेश करें. हालांकि माह की शुरुआत का समय आर्थिक दृष्टि से आपके लिए शुभ है. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर से पूरा सहयोग प्राप्त होगा और आपके विरोधी परास्त होंगे. फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. इस दौरान धार्मिक गतिविधियों आप ज्यादा सक्रिय रहेंगे. माह के मध्य में घर की मरम्मत या फिर सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च हो सकता है.
मिथुन
इस राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहने वाला है. विशेषकर पारिवारिक जीवन में कई चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि गोचर कुंडली के दूसरे भाव पर शनिदेव और मंगल की दृष्टि आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. फिजूल के खर्चें हो सकते हैं. जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है. साथ ही आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव में केतु विराजमान हैं, जिससे आपको किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है. परिवार के सदस्यों के बीच किसी मुद्दे को लेकर मनमुटाव हो सकता है. हालांकि शुक्र और मंगल की युति आपकी नौकरी में सुखद बदलाव ला सकती है. गुरु ग्रह के नवम भाव में होने से आप व्यापार से जुड़ी लंबी यात्राएं कर सकते हैं. गुरु कृपा से विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना पदोन्नति के साथ-साथ मान-सम्मान पाने वाला भी रहेगा. खासतौर पर जो जातक साझेदारी के काम से जुड़े हैं, उन्हें बड़ा लाभ हो सकता है. कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. फैमिली लाइफ भी खुशहाल रहेगी. हर काम में भाग्य का साथ मिलने से सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. घर का माहौल अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर हर लिहाज से समय अच्छा रहेगा.
सिंह
आज आप कोई जरूरी घरेलू काम निपटाने में सफल रहेंगे. प्रेम-संबंध में आपको कोई सुखद सरप्राइज मिलेगा, जिससे आपका दिन बेहतर बनेगा. दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से आपको खुशी मिलेगी. पैसों से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी. साथ ही रुका हुआ पैसा भी मिलेगा. बड़े कारोबारियों को व्यापार विस्तार के लिए दूसरे शहर जाना पड़ सकता है अगर ऐसी स्थिति बने तो उसे अगले माह के लिए न टालें.
कन्या
आज आप कोई जरूरी घरेलू काम निपटाने में सफल रहेंगे. प्रेम-संबंध में आपको कोई सुखद सरप्राइज मिलेगा, जिससे आपका दिन बेहतर बनेगा. दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से आपको खुशी मिलेगी. पैसों से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी. साथ ही रुका हुआ पैसा भी मिलेगा.इस दौरान आपको संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता सतायेगी तो वहीं घर-परिवर से जुड़े मामलों में स्वजनों का अपेक्षा के मुकाबले कम ही सहयोग मिल पायेगा. माह के उत्तरार्ध में यदि आप कोई नई योजना या व्यवसाय से जुड़ने का प्लान बना रहे हैं तो इस दिशा में बहुत ही सोच-समझकर ही कदम बढ़ाएं.
तुला
आपके लिए फरवरी का महीना सक्सेस लेकर आएगा. आपकी गोचर कुंडली में बुध, सूर्य और शनि का एक साथ दशम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखना आपके लिए कामकाज के दृष्टिकोण से शुभ संकेत हैं. कारोबारियों और व्यापारियों को भी इस महीने मनमुताबिक सफलता मिल सकती है. अगर आप व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह समय अनुकूल रहेगा. आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. लेकिन अति उत्साही होने से बचें. दूसरों की सलाह लें. दबी हुई समस्याएं फिर से उभर सकती हैं और आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं.
वृश्चिक
यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है. सभी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तथा उनकी ओर से आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी किया जाएगा. यदि कई दिनों से कही बाहर घूमने नही गए है तो इस माह अपने परिवार के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है. सबसे पहले उनकी बात जिनको शादी को एक वर्ष का कम समय हुआ है. इस माह आपको अपने पार्टनर से घर में नन्हा मेहमान आने की खुशी मिल सकती है. यदि आपके विवाह की बात चल रही है तो इस माह उसमे अड़चने तो आएगी लेकिन समझदारी से काम लिया गया तो यही अड़चन शुभ लाभ में बदल जाएगी.
मकर
परिवार में कोई कलह चल रही है तो वह सुलझ तो जाएगी लेकिन कोई नयी बाधा आ सकती है. जमीन से जुड़े विवाह जल्दी हल नही होंगे और मामला कोर्ट-कचहरी में ही अटका रह सकता है. यदि आपका भाई आपसे नाराज़ चल रहा है तो इस माह उसके साथ बातचीत करेंगे तो स्थिति बेहतर होगी. यह माह प्रेम संबंधों के लिए भी अच्छा नहीं है खासकर यदि आपका विवाह हो चुका है तो. इस माह आपकी कुंडली पर चंद्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिस कारण या तो आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है या फिर संबंधों में दरार आ सकती है.
कुम्भ
इस माह आपके घर में किसी चीज़ को लेकर मंत्रणा बैठ सकती है. किसी पुराने विवाद को सुलझाया जा सकता है. घर से संबंधित किसी काम से बाहर जाना होगा. इसमें आपको कुछ दिन भी लग अकते है. यदि कुछ वर्षों से घर में कोई काम नही हुआ है तो वह भी होगा. यदि विवाह को पांच वर्ष से कम का समय हुआ है तो अपने पार्टनर से कोई सरप्राइज मिलने के लिए तैयार रहे. पहले से रिलेशन वाले लोग अपने जीवनसाथी के प्रति रूखा रवैया अपना सकते है. पार्टनर के प्रति आकर्षण कम होगा और ऐसे में दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती है. यदि आप सिंगल है तो माह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी और सोशल मीडिया के किसी दोस्त के साथ बातचीत शुरू होगी. यह बातचीत आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल सकती है.
मीन
यदि आप शहर में रहते हैं और आपका घर किसी गाँव या कस्बे में हैं तो इस माह वहां जाना हो सकता हैं और घर के बड़े-बुजुर्गों से भेंट भी संभव है. यदि आप विदेश में हैं तो इस माह घर की याद सताएगी और आप वापस आने की प्लानिंग कर सकते है. भाई या बहन में से किसी की नौकरी लगेगी. पढ़ाई का दबाव ज्यादा रहेगा लेकिन परिणाम उसके अनुसार प्राप्त नही होंगे. मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन जल्दी परिणाम नही मिल पाएगा. कॉलेज की कक्षाओं को समय पर नही लगा पाने के कारण अध्यापको के रोष का सामना करना पड़ेगा. इसलिये पहले से ही इस बात का ध्यान रखे और सही समय पर क्लास लगाए.