11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Masik Rashifal July 2021: इस महीने मिथुन, कर्क, तुला और वृश्चिक राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानें करियर, आर्थिक और सेहत को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए जुलाई का महीना

Masik Rashifal July 2021, Mesh, Aries, Vrishabh, Taurus, Mithun, Gemini, Kark , Cancer, Singh, Leo, Kanya, Virgo, Tula, Libra, Vrishchik, Scorpio, Dhanu, Sagittarius, Makar, Capricorn, Kumbh, Aquarius, Meen, Pisces राशिवालों के लिए जुलाई का महिना औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

Masik Rashifal July 2021: जुलाई महीना शुरू हो गया है. जुलाई के महीने में चार ग्रह वक्री चाल से चलेंगे. इसके साथ ही जुलाई में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. आइए जानते है ग्रहों के राशि परिवर्तन और अन्य ग्रहों के साथ बनने वाले संबंधों से आपके लिए जुलाई का महीना कैसा रहेगा…

मेष. आपका राशि स्वामी मंगल चंद्रमा के घर में बैठकर आपके लिए नई संभावनाएं ला रहा है. 20 जुलाई तक आत्मविश्वास में कमी रहेगी. माह के तीसरे सप्ताह में क्रोध बढ़ेगा. वाणी पर संयम रखें. माह का दूसरा सप्ताह से कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. 16 जुलाई से कारोबार में परिश्रम में कमी आएगी. नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर के बाहर आपकी इज्जत बढ़ेगी. इस माह आपके कई बिगड़े काम बनेंगे.

वृषभ. आपकी राशि में बुध और राहु की युति इस माह आपकी जिंदगी के लिए अच्छा मोड़ सिद्ध होगा. जुलाई का प्रथम सप्ताह में कारोबार में मधुर वाणी कमाल करेगी. 16 जुलाई से वाणी में मधुरता आएगी. परंतु माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. 18 जुलाई से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अपनी भावनाओं पर काबू रखें. क्रोध और आवेश से बचें. वाहन की प्राप्ति हो सकती है. 21 जुलाई के बाद भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.

मिथुन. इस महीने कारोबार में कामयाबी मिलेगी. पहले सप्ताह मन परेशान रहेगा लेकिन आपका भाग्य साथ देगा. करियर में स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. आठ जुलाई के बाद आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मन प्रसन्न रहेगा. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. 16 जुलाई से क्रोध में कमी आएगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, परंतु बातचीत में संतुलित रहें. कुटुम्ब के किसी बुजुर्ग से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. 18 जुलाई से कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है.

कर्क. आपकी राशि मे शनि की दृष्टि तनाव के साथ आंतरिक क्षमता में विसतार का सृजन करेगी. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. मन अशान्त रहेगा. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. सुस्‍वादु खानपान में रुच‍ि बढ़ेगी. करियर को चमकाने के कई अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं. परिश्रम अधिक रहेगा. खर्च अधिक रहेंगे. भाई-बहनों का सहयोग म‍िलेगा. शुभ समाचार म‍िलेंगे. कानूनी पचड़ों से दूर रहें.

सिंह. गुरु की आपकी राशि पर दृष्टि अप्रतिम सुख का संकेत दे रही है. 16 जुलाई से मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. आत्मविश्वास में कमी आएगी. खर्चों में वृद्धि होगी. आठ जुलाई के बाद से कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे. गुरुजनों के आशीर्वाद से आत्मविश्वास बढ़ेगा. माह के तीसरे सप्ताह में किसी के असम्मान से बचें नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है. सम्मान से ही सम्मान मिलेगा. करियर में छोटे सहकर्मी काम आएंगे. परिवारिक जुड़ाव गहरा होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 18 जुलाई से वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है.

Also Read: Yogini Ekadashi 2021 : कब है आषाढ़ मास की एकादशी तिथि, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

कन्या. इस महीने आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. आठ जुलाई से पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. 16 जुलाई से आय में कठिनाइयां आ सकती हैं. खर्च बढ़ सकते हैं. मानसिक शांति के लिए प्रयास करें. 18 जुलाई से वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं. 21 जुलाई के बाद भाई-बहनों से व्यर्थ के विवादों से बचें. समझदारी से कई जटिल काम हल होंगे. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा पर जीवनसाथी की खीज और चिड़चिड़ाहट से आपके स्वभाव में भी झुंझलाहट प्रकट हो सकती है. चौथे सप्ताह में चैन और बेचैनी दोनों मिलेंगी. कोई उम्मीद कांच की तरह दरक जाएगी.

तुला. आपके लिए जुलाई का महीन बेहद शुभ रहेगा. कोई खबर आपके इस माह को संवार देगी. इस माह के पहला सप्ताह में आपका विवेक पढ़ेगा. क्रोध से बचें. आठ जुलाई से कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. 16 जुलाई से मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. अधिक परिश्रम का थोड़ा लाभ मिलेगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. 18 जुलाई के बाद वस्त्र उपहार में मिल सकते हैं. बौद्धिक कार्यों से धन की प्राप्ति हो सकती है.

वृश्चिक. जुलाई का यह माह आपके जीवन को सुखों से सजा रहा है. वहीं साथ में कई शुभ संकेत भी ला रहा है. इस महीने आपका जलवा परवान चढ़ेगा. आत्मविश्वास भरपूर तो रहेगा, परंतु मन अशांत भी रहेगा. आठ जुलाई से कारोबार की समस्याओं के प्रति सचेत रहें. कारोबार में आय में कमी आ सकती है. स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. 16 जुलाई से पिता का स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. महीने के अंत में सकारात्मक परिवर्तन से सुख-शांति दोनों मिलेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा कड़वे वचन मीठे फल नही देंगे.

धनु. इस महीने मान सम्मान मिलेगा, लेकिन मास के शुरू में मन अशांत रहेगा. क्रोध से बचें. मन में नकारात्मक प्रभाव से बचें. किसी पुराने विवाद के निपटारे की राह निकलेगी. आठ जुलाई से जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होग. 16 जुलाई से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 18 जुलाई के बाद किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि हो सकती है.

मकर. इस महीने की तीसरे सप्ताह में अच्छी खबर मिलेगी. आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, लेकिन मन में नकारात्मकता का प्रभाव भी हो सकता है. पुराने निवेश में लाभ की कमी से उलझन हो सकती है. आठ जुलाई के बाद किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है. 16 जुलाई के बाद से धैर्यशीलता में कमी आएगी. मीठे खान-पान में रुचि भी बढ़ सकती है. 18 जुलाई से शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. जन्म स्थान से जुड़े लोगों से बल मिलेगा, लेकिन पड़ोसियों से सतर्क रहें. साहस बढ़ेगा. आतंरिक ऊर्जा में वृद्धि होगी और स्वभाव में भावुकता बढ़ेगी.

Also Read: Hariyali Teej 2021 Date: इस दिन है सुहागिन महिलाओं का खास पर्व हरियाली तीज व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत नियम और इसका महत्व

कुंभ. मंगल की आपकी राशि पर पूर्ण दृष्टि से शारीरिक पीड़ा हो सकती है. चोट-चपेट से बचें. अपनी भावनाओं पर काबू रखें. श्रम का अल्प फल प्राप्त होगा. माह के दूसरे सप्ताह में सरकारी अधिकारियों से संबंध प्रगाढ़ होंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव प्रकट हो सकता है. आठ जुलाई से शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा. 16 जुलाई से जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 21 जुलाई के बाद से पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. परंतु धैर्यशीलता बनाए रखने के प्रयास करें.

मीन. आपकी राशि पर शनि और केतु की दृष्टि जीवन को अस्थिर बना सकती है, लेकिन हर काम को आप इस महीने बड़े सलीके से करेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. करियर में उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे. पहले सप्ताह में नए उद्यम का अवसर मिलेगा. मास के प्रारंभ में क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे. आठ जुलाई से पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. 16 जुलाई से क्रोध पर नियंत्रण रखें. परंतु मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. 18 जुलाई से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं. 21 जुलाई से खर्चों में वृद्धि होगी. संपत्ति में निवेश कर सकते हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें