August 2023 Singh Rashifal: जानिए सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अगस्त का महीना, देखें मासिक राशिफल

August 2023 Singh Rashifal: अगस्त में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अगस्त 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | July 31, 2023 8:51 AM

August 2023 Singh Rashifal: अगस्त 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अगस्त 2023 का मासिक राशिफल

अगस्त मासिक राशिफल 2023 के मुताबिक सिंह राशि वालों के लिए ये महीना काफी बेहतर रहने की संभावना है. बृहस्पति नौंवे भाव में मौजूद हैं, और उनकी दृष्टि मून साइन पर पड़ रही है. शनि सातवें भाव में मौजूद हैं, और उनकी दृष्टि मून साइन पर पड़ रही है, जिसके कारण प्रेम संबंधों में और वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. परिवार में अहंकार और भ्रम की स्थिति के कारण जीवनसाथी से कुछ विवाद होने की संभावना है. वहीं बृहस्पति की मून साइन पर दृष्टि जातकों को इस प्रभाव से बहुत हद तक बचाएगी.

कार्यक्षेत्र

अगस्त मासिक राशिफल 2023 के मुताबिक सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से अच्छा साबित होने की संभावना है. बृहस्पति नौवें भाव में मौजूद हैं और उनकी दृष्टि मून साइन पर पड़ रही है. इसके लाभकारी प्रभाव से जातकों को प्रमोशन और दूसरे फायदे मिलने की संभावना है.

आर्थिक

बृहस्पति नौवें भाव में मौजूद हैं, और उनकी दृष्टि मून साइन पर पड़ रही है, जिसके लाभकारी प्रभाव से इस महीने सिंह राशि के जातक अच्छा धन कमाने की स्थिति में हो सकते हैं. इसी के साथ बृहस्पति के लाभकारी प्रभाव से जातकों को अच्छी बचत करने में भी मदद मिलेगी.

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से सिंह राशि वाले जातकों के लिए ये महीना अच्छा साबित होने की संभावना है. बृहस्पति नौवें भाव में मौजूद हैं, और उनकी दृष्टि मून साइन पर पड़ रही है. बृहस्पति की इस लाभकारी दशा से आपको अच्छी सेहत बनाए रखने में मदद मिलेगी.

प्रेम व वैवाहिक

सिंह राशि वाले जातकों के लिए इस महीने प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन काफी अच्छे रहने की संभावना है. नौवें भाव में बृहस्पति मौजूद हैं और उनकी दृष्टि मून साइन पर पड़ रही है जिसके प्रभाव से जातकों को प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.

पारिवारिक

अगस्त मासिक राशिफल 2023 के मुताबिक सिंह राशि के जातकों के लिए पारिवारिक तौर पर ये महीना अच्छा साबित होगा. बृहस्पति के नौवें भाव में होने से जातकों को पारिवारिक तौर पर ये महीना अच्छा रहेगा. लेकिन इसके अलावा दूसरे भाव के स्वामी के रूप में बुध 24 अगस्त 2023 को वक्री अवस्था में हो जाएंगे, जिसके कारण आपको परिवार में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय

  • रोजाना सुबह सूर्य देव की पूजा करें.

  • आदित्य हृदयम का रोजाना जाप करें.

  • सूर्य देव के लिए रविवार को यज्ञ और हवन करें.

Next Article

Exit mobile version