February 2023 Singh Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के दूसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल
सिंह राशि चक्र की पांचवीं राशि है और इसका स्वामित्व सूर्य देव को प्राप्त है. इस राशि जन्मे जातक निर्णय लेने में काफ़ी तेज होते हैं. साथ ही अपने काम को लेकर दृढ़ और प्रतिबद्ध होते हैं. हालांकि इनमें थोड़ा-बहुत अहंकार भी होता है, मगर ये लोग अपने सिद्धांतों के अनुसार कार्य करना पसंद करते हैं.
करियर के लिहाज से देखा जाए तो आपके लिए यह महीना औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि सातवें भाव में शनि स्थित है. साथ ही आठवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के कारण, आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इन दोनों ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति नौकरी में मिलने वाले लाभ को कम सकती है.
आर्थिक रूप से देखा जाए तो सातवें भाव में शनि और आठवें भाव में गुरु की स्थिति के कारण, आपकी आय का प्रवाह बाधित हो सकता है. साथ ही आपके खर्च बढ़ सकते हैं. ऐसे में धन की बचत कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा. आपकी राशि के स्वामी सूर्य सातवें भाव में शनि के साथ स्थित होंगे, जिसके कारण आशंका है कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे.
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो 15 फरवरी तक सातवें भाव में शनि की उपस्थिति के कारण, आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कि अपच, पैरों में दर्द, नींद न आना, आँखों में संक्रमण आदि का सामना करना पड़ सकता है. आपको सलाह दी जाती है कि प्रतिदिन योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें. 15 फरवरी के बाद तीसरे भाव में केतु की स्थिति, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी और आप ख़ुद को स्वस्थ महसूस करेंगे.
यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो महीने के शुरुआती दिनों में प्रिय के साथ वाद-विवाद या बहस होने की आशंका है क्योंकि सातवें भाव में शनि और आठवें भाव में बृहस्पति स्थित है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि वाणी पर नियंत्रण रखें और तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें. इससे आपके रिश्ते में सुधार होने की संभावना है.
पारिवारिक जीवन के लिहाज से महीने का पहला भाग उतार-चढ़ाव से भरा रहने की आशंका है क्योंकि सातवें भाव में शनि और आठवें भाव में बृहस्पति की स्थिति आपके परिवार में कुछ विवाद पैदा कर सकती है. साथ ही आपकी राशि के स्वामी सूर्य सातवें भाव में शनि के साथ स्थित होंगे, जिसके कारण आपके परिवार का माहौल ख़राब हो सकता है.
प्रतिदिन सुबह सूर्य देव की पूजा करें.
प्रतिदिन 108 बार “ॐ भास्कराय नमः” का जाप करें.
रविवार के दिन सूर्य देव के लिए हवन/यज्ञ करें.