24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October 2023 Singh Rashifal: जानिए सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

October 2023 Singh Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इसे जानने के लिए देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

October 2023 Singh Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

यह माह आपके लिए उतम रहेगा .आपके पास इमानदारी भरपुर बनी रहेगी.परिवार में आपके साथ पूराना विवाद दुर होगा .साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार जाएगी .आपका ध्यान अद्यात्मिक में जयादा बना रहेगा .परिवार से जुड़ा कोई आर्थिक निर्णय काफी महतवपूर्ण बनेगा .यह समय परिवार के लिए अनुकूल रहेगा .आप परिवार में अपना समय दे सबके साथ मिलकर रहे. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे अन्यथा विवाद बढ़ जाएगी .कोई नया काम कर रहे है उस काम को पुरे परिवार से सलाह ले फिर उस काम को करे .आपकी प्रतिष्ठा में भाड़ी वृद्धि होगी. आपका छवि समाज में कुछ अलग ही बनेगी .परिवार में धार्मिक कार्य होंगे .इस माह मकान -तथा नये वाहन की खरीदारी होगी .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारियो के लिए यह माह आप बाजार में कुछ अपना पहचान अलग ही बनायेगे .कुछ नये समझौते होंगे.विजनेस में पूरा लाभ होगा साथ ही शत्रुता बनी रहेगी .अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे और अपना काम निकलते रहे .माह के अंत में थोडा उतार चड़ाव बनेगा जिसे आपका आर्थिक स्थिती में समस्या बनेगी .नौकरी करने वाले लिए यह माह सुनहरा अवसर देने वाला है कार्य की सराहना होगी .अधिकारियो का पूरा सहयोग मिलेगा.प्रमोसन होगा.साथ ही वेतन में बढ़ोतरी होगी.यह माह आपके लिए शुभ संकेत है .

शिक्षा तथा करियर

छात्रो के लिए यह माह आपको मिला- जुला फल मिलेगा .पढाई में थोडा परेशानी होगी .अपनी तैयारी ठीक तरह से करे .शिक्षक के बात को ध्यान दे साथ ही अपना हौसला बना कर रखे .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए यह माह उतम रहेगा अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगे .करियर यह माह उतम रहेगा जो लोग नये नौकरी की तैयारी कर रहे है वह सफल होंगे साथ ही कई तरह के आपके पास ऑफर आयेगे .

प्रेम जीवन

यह माह प्रेमी /प्रेमिका के लिए उतम समय है .आपके प्यार परवान पर रहेगा .एक दुसरे में चाहत भरपुर बनी रहेगी .माह के मध्य से थोड़ी रिश्ते में तनाव बनेगा .अपने वाणी पर नियंत्रण रखे गलत भाषा का उपयोग नहीं करे .अपने दोस्त के साथ रोमांटिक बने उनके साथ समय बिताये खुलकर बाते करे .विवाहित लोग का पति -पत्नी का रिश्ता उतम रहेगा .दोनों को विश्वास भरपुर बना रहेगा .

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य को लेकर यह माह मध्य का रहेगा .पेट से सम्बंधित समस्या बनेगा गैस तथा खाना नहीं पचना .बाहरी खाना खाने से बचे .माह के अंत में पैर में दर्द रहेगा .या जिनको पहले से पैर या घुटने में दर्द है बिमारी उभर सकती है .डॉक्टर से दिखा कर सलाह ले .तथा सुबह में योग करे .

शुभ रंग : आसमानी

शुभ अंक : 7

उपाय : भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल भरकर उसमे लाल फूल तथा लाल कुमकुम डालकर जल दे .साथ ही लाल कुमकुम को चन्दन करे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें