April 2023 Tula Rashifal: अप्रैल 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के चौथे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अप्रैल 2023 का मासिक राशिफल
तुला राशि के लोग बिजनेस में काफी होशियार माने जाते हैं. हालांकि इनके पास धन अस्थिर होता है. इस राशि के जातक भोग विलासिता वाला जीवन पसंद करते हैं. ऐसा इनके स्वामी ग्रह शुक्र के कारण होता है. शुक्र ग्रह के कारण इन लोगों की ग्लैमर, फिल्म, नृत्य आदि में रुचि होती है. इस राशि के लोग बुद्धिमान और विचारशील होते हैं.
मासिक राशिफल 2023 के मुताबिक तुला राशि के जातकों के लिए करियर के क्षेत्र में यह महीना मध्यम रहेगा. राहु और केतु की स्थिति प्रतिकूल है. जिस वजह से जातक को करियर के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, तुला राशि के जातकों इस महीने कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पहले भाव में केतु व सातवें भाव में राहु विराजमान है. जिसके चलते आर्थिक जीवन में कुछ नुकसान झेलना पड़ सकता है.
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरे होने के संकेत देता है. पहले भाव में राहु व दूसरे भाव में केतु की स्थिति के चलते जातकों को खुद पर ध्यान देने की आवश्यकता है. शरीर में दर्द व पाचन संबंधी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. जिसके चलते स्वास्थ्य अनुकूल नहीं रहने का संकेत है.
तुला राशि वाले जातकों को इस महीने प्रेम और विवाहित जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि सप्तम भाव में राहु और प्रथम भाव में केतु स्थित है. 22 अप्रैल 2023 के बाद बृहस्पति गोचर करेगा जिसके चलते जातकों को प्रेम संबंधों में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपकी रोमांटिक जिंदगी खिल जाएगी और आप इसका आनंद उठा सकेंगे. खुशी के क्षणों का आनंद उठाने के लिए आप तैयार रहें. साथी एक दूसरे के मददगार बने और एक रोमांटिक दिन आपका इंतजार कर रहा है.
मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, तुला राशि के जातकों को इस महीने पारिवारिक जीवन में सुख की कमी महसूस होगी. बृहस्पति के पहले व राहु और केतु के सातवें भाव में स्थित होने के कारण पारिवारिक जीवन में आपको संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होगी.
हर रोज 41 बार “ ऊं केतवे नमः” का जाप करें