Loading election data...

February 2023 Tula Rashifal: जानिए तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना, देखें मासिक राशिफल

February 2023 Tula Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | February 1, 2023 6:56 AM

February 2023 Tula Rashifal: फरवरी 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के दूसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए फरवरी 2023 का मासिक राशिफल

तुला राशि चक्र की सातवीं राशि है और इसका स्वामित्व शुक्र ग्रह को प्राप्त है. इस राशि में जन्मे जातक रचनात्मक होते हैं. इन्हें घूमने फिरने का ज्यादा शौक होता है. ये लोग मनोरंजन और संगीत आदि में विशेष रुचि रखते हैं. ये लोग ख़ुद से जुड़े निर्णय लेने में तेज होते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है.

कार्यक्षेत्र

करियर के लिहाज से आपको इस महीने शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे क्योंकि शनि पांचवें भाव में स्थित है. इसके कारण किसी काम को पूरा करने में आपको काफी समय लग सकता है. राहु और केतु की स्थिति आपके करियर में कुछ कठिन चुनौतियां लेकर आ सकती है.

आर्थिक

आर्थिक रूप से देखा जाए तो 15 तारीख तक शुक्र आपके पांचवें भाव में स्थित होगा, आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेगा. लेकिन छठे भाव में बृहस्पति की स्थिति, पहले और सातवें भाव में राहु-केतु की स्थिति, आठवें भाव में मंगल की स्थिति और दूसरे भाव में इसकी दृष्टि पड़ने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, यहाँ तक कि आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज़ भी लेना पड़ सकता है. जो लोग शेयर मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें महीने के पहले भाग में लाभ प्राप्त होने की संभावना है.

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से देखा जाए तो आपको इस महीने अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि सिरदर्द और आँखों से संबंधित समस्या होने की आशंका है. इस महीने की 15 तारीख तक आपकी राशि के स्वामी शुक्र अनुकूल अवस्था में होंगे, लेकिन छठे भाव बृहस्पति, पहले और सातवें भाव में राहु-केतु स्थित होने के कारण आप मानसिक तनाव और घबराहट का शिकार हो सकते हैं.

प्रेम व वैवाहिक

इस महीने आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का अनुभव हो सकता है. पांचवें भाव में शुक्र की स्थिति के कारण 15 तारीख तक का समय प्रेम और विवाह के लिए अनुकूल रहेगा. पहले और सातवें घर में राहु और केतु की स्थिति और आठवें घर में मंगल स्थित होने के कारण आपके प्रेम और दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य की कमी आ सकती है. साथ ही बृहस्पति भी छठे भाव में स्थित है, जिसके प्रभावस्वरूप आपको अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पारिवारिक

पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपको अपने परिवार में सामंजस्य की कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि छठे भाव में बृहस्पति स्थित होगा और राहु-केतु क्रमशः पहले और सातवें भाव में स्थित होंगे. इससे आपके घर में वाद-विवाद, बहस, नोक-झोंक जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

उपाय

दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

प्रतिदिन 41 बार “ॐ केतवे नमः” का जाप करें.

प्रतिदिन 41 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें.

मंगलवार के दिन राहु-केतु के लिए यज्ञ/हवन करें.

Next Article

Exit mobile version