March 2023 Tula Rashifal: मार्च 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के तीसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल
तुला राशि चक्र की सातवीं राशि है और इसका स्वामित्व शुक्र ग्रह को प्राप्त है. इस राशि में जन्मे जातक रचनात्मक होते हैं. इन्हें घूमने फिरने का ज्यादा शौक होता है. ये लोग मनोरंजन और संगीत आदि में विशेष रुचि रखते हैं. ये लोग ख़ुद से जुड़े निर्णय लेने में तेज होते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है.
करियर के लिहाज से आपको इस महीने शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे क्योंकि शनि पांचवें भाव में स्थित है. इसके कारण किसी काम को पूरा करने में आपको काफी समय लग सकता है. राहु और केतु की स्थिति आपके करियर में कुछ कठिन चुनौतियां लेकर आ सकती है.
वित्तीय मामले के दौरान कन्या राशि के जातकों को महीने की शुरुआत बढ़ते हुए खर्चे का सामना करना पड़ सकता है. बृहस्पति आपकी चंद्र राशि के संबंध में सप्तम भाव में स्थित है और चंद्रमा को प्रभावित करता है जिसके चलते धन में लाभ मिल सकता है. लेकिन धन संचय संभव नहीं हो सकता है. अष्टम भाव में राहु और दूसरे भाव में केतु की उपस्थिति के कारण खर्चे बढ़ सकते हैं.
घुटनों में दर्द की समस्या रह सकती है. शुगर ज्यादा रहता है तो इस माह अपना ध्यान रखे क्योंकि उसमे अचानक से बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी जिस कारण समस्या बढ़ जाएगी. यदि पहले से कोई गंभीर बीमारी नही है तो भी आपके साथ दुर्घटना होने की संभावना है.
प्रेम जीवन के लिए यह माह अशुभ संकेत लेकर आया है. कुछ बातो को लेकर जीवनसाथी के साथ अनबन होने की संभावना है. ऐसे में यदि आपने धैर्य से काम नही लिया तो स्थिति संभलेगी नही. बात रिश्ता टूटने तक भी आ सकती है जिस कारण समाज और परिवार में बेईज्जती का सामना करना पड़ सकता है.
घर के सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता हैं जिसमें सभी सम्मिलित होंगे. इसमें आपके कंधो पर उत्तरदायित्व आएगा जिसका आपको भलीभांति पालन करना होगा. परिवार के लोगों को और अच्छे से जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा और सभी के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ेगा.
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करें जिनमें मुख्यतया 10 मिनट के लिए ॐ मंत्र का जाप, 10 मिनट के लिए कपालभाती व 10 मिनट के लिए अनुलोम-विलोम हैं. इससे आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल सही रहेगा.